सुशांत के टैलंट को दबाने की कोशिश
रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, ‘आदित्य चोपड़ा और और उनके दोस्त करण जौहर ने जानबूझकर सुशांत सिंह राजपूत को आगे बढ़ने से रोका क्योंकि वह लगातार अच्छा काम कर रहा था। आदित्य चोपड़ा के प्रॉडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने सुशांत के साथ फिल्म बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया ताकि वह फ्रीहैंड ने रह सकें और उनका टैलंट बाहर न आ पाए।’
करण जौहर ने सुशांत को आगे बढ़ने से रोका
कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘करण जौहर ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘ड्राइव’ बनाई। इसके बाद उन्होंने फिल्म के लिए डिस्ट्रीब्यूटर न मिल पाने के कारण उसे सिनेमाघर में रिलीज करने के बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया। ऐसा कैसे हो सकता है कि इतने बड़े प्रॉडक्शन हाउस को डिस्ट्रीब्यूटर न मिलें। मेरा प्रॉडक्शन हाउस छोटा है लेकिन अगर मैं आज कोई फिल्म बनाऊं तो मुझे भी डिस्ट्रीब्यूटर मिल जाएंगे। सुशांत को आगे बढ़ने से रोकने की करण जौहर की यह एक साजिश थी।’
आदित्य चोपड़ा ने कहा था कि तुम अब फिनिश हो
ऐक्ट्रेस ने बताया, ‘मैंने जब आदित्य चोपड़ा की फिल्म सुल्तान में काम करने से मना कर दिया था। तब आदित्य चोपड़ा ने मेरे साथ कभी न काम करने की बात कही थी। इसके साथ ही मुझसे कहा कि तुम अब फिनिश हो।’
महेश भट्ट को सुशांत और रिया के बीच घुसने की क्या जरूरत थी
कंगना रनौत ने कहा कि सुशांत के मामले में महेश भट्ट रिया चक्रवर्ती की लगातार काउनस्लिंग कर रहे थे। भट्ट के साथ काम करने वाली एक महिला ने यह बताया कि भट्ट ने रिया से कहा कि उन्हें सुशांत में परवीन बाबी दिखती है। भट्ट ने यहां तक कहा कि जब सुशांत उनसे बात कर रहे थे तब वह ऐसा था जैसे वह वहां मौजूद नहीं हों। महेश भट्ट का सुशांत और रिया से क्या लेना था। वो इन दोनों के बीच में क्यों जबरन घुस रहे थे। साफ जाहिर है कि ये लोग मिलकर सुशांत को पागल घोषित करना चाह रहे थे। बॉलिवुड में इन लोगों का एक गैंग है। ये लोग खून के प्यासे गिद्ध की तरह हैं। मैं ये नहीं कह रही कि ये लोग किसी की जान लेना चाह रहे थे। लेकिन हां, एक होनहार और सफल ऐक्टर को तोड़ने और तबाह करने की ये पूरी कोशिश थी।
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।