मैड्रिड
ने गुरुवार को 34वीं बार का खिताब अपने नाम किया। करीम बेनजेमा के दोहरे गोल की वजह से उसने विलारियाल को हरा दिया। रियाल मैड्रिड ने एक मैच बाकी रहते ही खिताब पर कब्जा कर लिया।
ने गुरुवार को 34वीं बार का खिताब अपने नाम किया। करीम बेनजेमा के दोहरे गोल की वजह से उसने विलारियाल को हरा दिया। रियाल मैड्रिड ने एक मैच बाकी रहते ही खिताब पर कब्जा कर लिया।
बेनजामा के गोल में दूसरे हाफ की एक पेनाल्टी भी शामिल थी। मैड्रिड की बढ़त अब सात अंकों की हो गई है। इसके साथ ही उसने दो साल से चली आ रही बार्सिलोना की खिताबी जीत का अंत भी किया।
रियाल मैड्रिड ने लीग की वापसी के बाद अपना प्रत्येक मैच जीता। विल्लारियाल पर जीत से 2017 के बाद अपना पहला खिताब हासिल कर किया।
रियाल मैड्रिड ने ग्रेनाडा को 2-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा का खिताब जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए थे। इसके लिए उसे अब केवल दो अंक चाहिए थे। फरलैंड मेंडी और करीम बेंजेमा के पहले हाफ में किए गए गोल की बदौलत रियाल मैड्रिड ने लगातार नौवीं जीत दर्ज की। इससे जिनेदिन जिदान की टीम दूसरे स्थान पर काबिज बार्सिलोना से चार अंक आगे हो गई थी।