कोरोना महामारी का असर अब बिहार के मुख्यमंत्री आवास में भी पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी की जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पटना एम्स में इलाज के लिए एडमिट करा दिया गया है। बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास में रह रहे सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था।
मुख्यमंत्री के परिवार में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे आवास को सैनिटाइज किया जा रहा है। बता दें कि 4 जुलाई को विधान परिषद के सभापति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का टेस्ट सैंपल कोरोना के लिए भेजा गया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उस वक्त मुख्यमंत्री आवास के 16 लोगों का टेस्ट सैंपल लिया गया था, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके अलावा डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी।
बिहार में कोरोना से अब तक 97 मौत
के कारण बिहार में मरने वालों की संख्या बढ़कर 97 हो गयी है। वहीं अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 12,140 तक पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले में दो-दो, भागलपुर, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 97 लोगों की मौत हुई है उनमें 12 मरीज पटना के थे। इसके अलावा दरभंगा में सात, समस्तीपुर में छह, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास एवं सारण में पांच-पांच, बेगूसराय में चार-चार, भोजपुर, गया, जहानाबाद, खगडिया, नवादा, सीतामढी एवं वैशाली में तीन-तीन मरीजों की मौत हुयी है।
बिहार में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 280 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल मामले बढकर 12,140 हो गये । बिहार के पटना जिले में अब तक कोरोना वायरस के 1058 मामले सामने आए हैं जबकि भागलपुर में 616, बेगूसराय में 528, मधुबनी में 511, मुजफ्फरपुर में 496, सिवान में 490, मुंगेर में 419, नालंदा में 384, दरभंगा में 383, समस्तीपुर एवं रोहतास में 377-377, कटिहार में 365, नवादा में 364 मामले सामने आए हैं। शेष मामले खगडिया, पूर्णिया, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, सुपौल सहित अन्य जिलों से आए हैं। बिहार में अब तक 2,64,109 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमित 9014 मरीज ठीक हो चुके हैं।