कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने सोमवार को इस संबंध में पार्टी की जिला, ब्लॉक और शहर इकाईयों को निर्देश जारी किए। इसमें कहा गया है कि जनता द्वारा चुनी हुई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराकर, खरीद-फरोख्त से बनाई गई बीजेपी सरकार अलोकतांत्रिक है। कांग्रेस मंगलवार को इसके 100 दिन पूरे होने पर समूचे प्रदेश में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शित कर ‘काला दिवस’ मनाएगी।
जैन की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि जिला, शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां निर्धारित स्थान पर एकत्रित होकर ‘लोकतंत्र की हत्या कर बनाई गई बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे- काला दिवस’ लिखा हुआ बैनर, काले झंडे लेकर और हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगी। कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में बीजेपी की जनविरोधी नीतियों, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में निरंतर हो रही मूल्य वृद्धि, किसानों की समस्याएं, आदि को उजागर किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, पूर्व मंत्रियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिकों को अनिवार्य रूप से शामिल करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाकर और सोशल डिंस्टेंसिंग का ध्यान रखकर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया है।