राज्यपाल का अभी भोपाल आने का कार्यक्रम तय नहीं, कैबिनेट विस्तार कब?

भोपाल
एमपी के प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन का भोपाल आने का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। ऐसे में बड़ा सवाल यह भी है कि क्या 30 जून को शिवराज कैबिनेट का विस्तार होगा। हालांकि राजभवन और सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के बीच एक दौर की बात हुई है। सीएम अभी दिल्ली में ही हैं। वह लगातार केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की है। पीएम से मुलाकात के बाद सीएम कृषि मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के लिए पहुंच गए। सीएम को सोमवार शाम को ही भोपाल लौटना था। लेकिन वह अब मंगलवार को भोपाल लौटेंगे। सूत्रों से अब तक जो जानकारी थी, उसके मुताबिक 30 जून को कैबिनेट का विस्तार होना था। लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

राज्यपाल का भी कार्यक्रम तय नहीं
वहीं, एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन अभी अस्वस्थ हैं। लालजी टंडन की जगह यूपी की राज्यपाल को एमपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। पहले से यह कहा जा रहा था कि आनंदीबेन पटेल सोमवार को भोपाल आएंगी। लेकिन अभी तक उनका आने का कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। ऐसे में सबके सामने यह सवाल है किक्या 30 जून को कैबिनेट का विस्तार होगा।

गृह मंत्री भी गए हैं दिल्ली
वहीं, कैबिनेट के नए साथियों को लेकर दिल्ली में माथापच्ची जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से लगातार मिल रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह से भी वह 2 बार मिल चुके हैं। इस बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली पहुंच गए हैं। हालांकि अभी तक किसी केंद्रीय नेता से उनकी मुलाकात की कोई खबर नहीं आई है। लेकिन ये तय है कि कुछ नामों को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है। इसलिए सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार केंद्रीय नेताओं से चर्चा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *