आज- सचिन तेंडुलकर ने बनाया था रेकॉर्ड, 13 साल से कायम

सचिन तेंडुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी के कई कीर्तिमान हैं। ऐसे कई रेकॉर्ड हैं, जो सचिन के संन्यास लेने के बाद भी अभी तक कायम हैं। उनमें से एक रेकॉर्ड सचिन ने आज हासिल किया था। सचिन ने आज ही के दिन इतिहास रचते हुए वनडे इंटरनैशनल में 15000 रन पूरे किए थे। वह यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बने थे।

सचिन ने आज ही के दिन (29 जून) साल 2007 में बेलफास्ट में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में आंद्रे नेल की गेंद को मिड-ऑफ पर खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। सचिन इस मैच में 93 रन बनाकर आउट हुए और अपने 42वें वनडे शतक से चूक गए। हालांकि उनकी पारी की मदद से भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया था।

सचिन के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है। श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम 14234 रन हैं। अगर ऐक्टिव क्रिकेटरों की बात की जाए तो विराट कोहली उनके सबसे ज्यादा करीब हैं। कोहली के नाम 11867 वनडे इंटरनैशनल रन हैं।

सचिन ने अपने वनडे करियर में 18426 रन बनाए। इसमें उन्होंने 49 सेंचुरी और 96 हाफ सेंचुरी लगाईं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 15921 रन और 51 शतक हैं।

वनडे इंटरनैशनल में पुरुष क्रिकेट के रूप में पहला दोहरा शतक लगाने का रेकॉर्ड भी सचिन के नाम है। उन्होंने 24 फरवरी साल 2010 को ग्वालियर में 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *