गांधी परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए कमलनाथ ने छीन ली गरीब कारीगरों की रोजी-रोटी : विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल, 27 जून :भाषा: मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए गांधी परिवार और कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए चीन से सांठगांठ करने का आरोप लगाया। शर्मा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ”केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने गांधी परिवार और कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए चीन से सांठगांठ की। कमलनाथ ने चीनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश और प्रदेश के छोटे कारीगरों, कारोबारियों की रोजी-रोटी छीन ली।” उन्होंने कहा, ”कमलनाथ का यह कृत्य राष्ट्र के प्रति अपराध और गद्दारी है।” शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ के चेहरे से नकाब हटाने के लिए रविवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी और उनके पुतले जलाएगी। शर्मा ने बताया कि कमलनाथ ने चीन के साथ मिलकर ऐसे उत्पादों पर आयात शुल्क में 40 से 200 प्रतिशत तक छूट दे दी, जो देश में ही उपलब्ध थे। इससे देश में लकड़ी, मिट्टी, बांस के छोटे-छोटे काम करने वाले कारीगरों, छोटे व्यापारियों की आजीविका छीन गई। उन्होंने कहा कि कुशल कारीगर जो घर में रहकर बर्तन, दोने-पत्तल, कृषि उपकरण, अगरबत्ती बनाने का काम करते थे, वे कमलनाथ की इस करतूत के कारण अचानक बेरोजगार हो गए। देश और प्रदेश के कई लघु व कुटीर उद्योग बर्बाद हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *