सोनू सूद पॉलिटिकल पार्टी जॉइन करेंगे या नहीं? सवाल का खुद ऐक्‍टर ने दिया जवाब

बॉलिवुड ऐक्‍टर सोनू सूद इन दिनों प्रवासी मजदूरों के मसीहा बने हुए हैं। वह लगातार खाने और उन्‍हें घर भेजने का इंतजाम कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी कि वह पॉलिटिक्‍स जॉइन कर सकते हैं। बात इस पर भी होने लगी कि अगर वह राजनीति में आते हैं तो किस पार्टी का हिस्‍सा बनेंगे। अब इस पूरे मामले पर सोनू सूद ने खुद जवाब दे दिया है।

सोनू का कहना है कि वह कोई भी पार्टी जॉइन नहीं करेंगे और उन्‍हें शिवसेना या उसकी लीडरशिप के साथ कोई दिक्कत नहीं है। सोनू ने कहा कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है और वह किसी भी राजनीतिक दल का प्रचार नहीं करना चाहते हैं। उन्‍हें सिर्फ अपने ऐक्टिंग करियर पर फोकस करना है।

पार्टी के लिए नहीं करूंगा कैंपेन
एक न्‍यूज पब्‍लिकेशन के साथ बातचीत में सोनू ने कहा, ‘मुंबई के चुनावों या अन्य किसी भी चुनाव में मैं बीजेपी या किसी भी पार्टी के लिए कैंपेन नहीं करूंगा। जब कोई ऐक्टर किसी पार्टी के लिए प्रचार करता है तो ऐसा नहीं है कि वह हमेशा उनका समर्थन करता है। वह एक प्रकार की मौजूदगी मात्र ही होती है।’

पॉलिटिक्‍स में शामिल होने का था ऑफर
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए सोनू ने कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी का फैन हूं। मुझे उनका लोगों के साथ जुड़ने का तरीका पसंद है। वह इंस्पिरेशन हैं। मैं उन्हें देखता रहता हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं बीजेपी में शामिल ही हो रहा हूं। मुझे पंजाब में राजनीति में शामिल होने का प्रस्ताव था लेकिन मैंने उसे अस्वीकार कर दिया था।’

संजय राउत को लेकर दिया जवाब
कुछ दिनों पहले शिवसेना के नेता संजय राउत ने ‘सामना’ में सोनू सूद की आलोचना की थी और कहा था कि सोनू बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। इस पर जवाब देते हुए सोनू ने कहा, ‘मुझे पूरे विवाद की जानकारी नहीं थी। लोगों ने मुझे फोन करना शुरू कर दिया। फिर मेरे बहुत अच्छे दोस्त और कांग्रेस के असलम शेख ने भी फोन किया और इस बारे में पूछा। मैंने उनसे कहा कि मैं एक बार उद्धव ठाकरे और आदित्य से मिलना चाहूंगा और फिर मैं मिला। राउत ने जो लिखा, वह सच नहीं था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *