सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के दोबारा बयान दर्ज करेगी पुलिस?

की मौत के मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। ऐक्टर की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण Asphyxia due to hanging बताया गया है। वहीं, पुलिस प्रेफेशनल राइवलरी के ऐंगल से भी जांच कर रही है। इस मामले में अब तक करीब 27 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

सुशांत के फाइनेंस को लेकर हो सकती है पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को दोबारा से बयान के लिए बुलाया गया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन लोगों से दोबारा से किस बारे में पूछताछ होगा। यह कहा जा रहा है कि सुशांत के फाइनेंस और उनकी कंपनी में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई के डायरेक्टर को लेकर पूछताछ हो सकती है।

डीसीपी ने दिया था यह बयान
डीसीपी अभिषेक त्रिमूखे ने बताया था कि सुशांत ने आत्महत्या क्यों की इस मामले में हर एक एंगल से पुलिस जांच कर रही है और जैसे ही पुलिस को कुछ पता चलेगा सब को बताएगी। सोशल मीडिया के जरिए इस केस के बारे में बहुत सवाल उठाए जा रहे हैं। मैं मुंबई पुलिस की तरफ से आश्वस्त करता हूं कि हम बहुत ही प्रेफेशनल तरीके से इस संवेदनशील केस की छानबीन कर रहे हैं जो सच है वह सबके सामने पुलिस लाएगी।

दो सप्ताह पहले सुशांत ने की थी खुदकुशी
सुशांत सिंह राजपूत ने बीती 14 जून को मुंबई में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे। वहीं, ऐक्टर की मौत के बाद सोशल मीडिया पर बॉलिवुड में नेपोटिज्म और खेमेबाजी को लेकर बहस छिड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *