भाजपा राज में गुंडागर्दी चरम परः कांग्रेस नेता बृजमोहन ने सुपेला अस्पताल में तोड़फोड़ और स्टाफ से मारपीट घटना की निंदा की, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

भिलाई (सीजी आजतक न्यूज)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वैशाली नगर विधानसभा के विधायक प्रत्याशी रहे बृजमोहन सिंह ने शासकीय अस्पताल सुपेला में तोड़फोड़ और स्टाफ से मारपीट घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने एक बयान में कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है।

भाजपाई गुंडों को पुलिस का संरक्षण

पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी, हत्या, बलात्कार, लूट, छेड़छाड़ के मामले बढ़ रहे और सरकार ने आंखे मूंद ली है। आज सुपेला में भी सुबह सुबह भाजपा के लोगों ने नशे में धुत होकर अस्पताल में खूब हंगामा मचाया, स्टाफ से मारपीट की। नर्स से बदतमीजी और छेड़छाड़ की। बदमाशों ने सुरक्षा कर्मियों की भी पिटाई कर दी। भाजपा सरकार की पुलिस पहले की ही तरह मौन है। घटना के बाद पहुंचकर खानापूर्ति कार्रवाई कर रही है। अस्पताल के स्टाफ पर दबाब बना रही है कि वे लोग चुप हो जाये। इससे ऐसा लगता है कि उक्त भाजपाई गुंडे पुलिस के संरक्षण में ही अस्पताल में तोड़फोड़, मारपीट एवं उपद्रव कर रहे थे।

इसे भी पढ़ेंः हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी में प्रतिनियुक्ति का खेलः तीन प्राध्यापक अभी भी प्रतिनियुक्ति पर, बड़ा सवाल-कब तक पद पर बने रहेंगे

आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई

बृजमोहन सिंह ने बताया कि जीवन दीप समिति की बैठक में यह तय किया गया था कि इस प्रकार के उपद्रव तत्वों से निपटने के लिये पुलिस प्रशासन की तरफ से 1 अनुापत 4 गार्ड की 24 घंटे उपस्थिति रहेगी, किन्तु पुलिस ने उन्हें भी वहां से हटा दिया है। पूरे पुलिस तंत्र ने नागरिकों की सुरक्षा से ध्यान हटाकर अवैध वसूली, जुआ, सट्टा में अपना ध्यान लगाकर नेताओं और अपराधियों की खातिरदारी में लगे रहते है। बृजमोहन सिंह ने जिले के जागरूक पुलिस कप्तान से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर शीघ्र अंकुश लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाये। इसी तरह अस्पताल में सुरक्षा के उचित प्रबंध की किया जाये जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो सके।

इसे भी पढ़ेंः जनपद पंचायत पाटन का कमालः दो साल पहले की शिकायत का समाधान नहीं, कलेक्टर और कमिश्नर को दी गुमराह करने वाली जानकारी

इसे भी पढ़ेंः कल्याण कॉलेज की बीएड की मान्यता 4 साल से रद्दः सबसे बड़ा सवाल- विवि डिग्री क्यों दे रहा? एससीईआरटी को भी कर रहे गुमराह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *