हथियारों को दिखा US को धमकी दे रहा ईरान

तेहरान
चीन के साथ चरम तनाव के बीच अब भी को आंखे दिखाने लगा है। हाल ही में ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कई ऐसे हथियारों के बारे में जानकारी सार्वजनिक की है जिसके अमेरिका की चिंता बढ़ सकती है। हाल में ही ईरानी नौसेना ने अमेरिकी एयरक्राफ्ट करियर का ढांचा बनाकर उसको तबाह करने का युद्धाभ्यास किया था।

ड्रोन, टैंक और मशीनगन की जानकारी की सार्वजनिक
रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ग्राउंड फोर्स के रिसर्च एंड सेल्फ-सफिसिएंशी जिहाद ऑर्गनाइजेशन बीटीआर-50 टैंक, मेराज-1 ड्रोन, सोबन-1 मशीनगन और रडार सिस्टम की जानकारी को सार्वजनिक किया है। दावा किया गया है कि इन हथियारों को ईरान ने स्वदेशी तकनीकी से बनाया है। वहीं, इजरायल ने हाल में ही ईरान के ऊपर परमाणु बम बनाने का आरोप भी लगाया था।

मकरान टैंक का नया वर्जन है बीटीआर-50 टैंक
ईरान का बीटीआर-50 टैंक पुराने मकरान टैंक का नया वर्जन है। इसमें फायर कंट्रोल सिस्टम के अलावा 30 एमएम कैलिबर की ऑटोमैटिक तोप और 7.62 कैलिबर की मशीनगन लगी है। यह टैंक नाइट विजन कैमरा की सहायता से रात में भी सटीकता से हमला कर सकता है।

12000 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है मेराज-1 ड्रोन
ईरान ने दावा किया है कि मेराज-1 ड्रोन 12000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। यह ड्रोन 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 10 घंटे तक निगरानी करने में सक्षम है। वहीं, यह भी दावा किया जा रहा है कि यह ड्रोन अधिकतम 1000 किलोमीटर की रेंज में ऑपरेट किया जा सकता है।

रूस की आरपीडी मशीनगन का नया वर्जन है सोबन-1 मशीनगन
ईरान ने जिस सोबन-1 मशीनगन के डेवलपमेंट की बात की है वह रूसी आरपीडी मशीनगन का नया वर्जन है। यह मशीनगन एक मिनट में 750 राउंड से ज्यादा गोली फायर करने में सक्षम है। ईरान काफी समय से इस रायफल का प्रयोग करता आया है।

दो साल में परमाणु बम बना सकता है ईरान
इजरायल ने आशंका जताई है कि ईरान 4 फीसदी की स्तर से यूरेनियम संवर्धन की अपनी नीति को जारी रखे हुए है। रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ को सौंपे गए एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान एक परमाणु बम के सभी कंपोनेंट के उत्पादन से सिर्फ छह महीने दूर है और वह अगले दो साल में परमाणु हथियार बना सकता है।

स्ट्राइक कर सकता है इजरायल
सूत्रों के अनुसार, अगर ईरान यूरेनियम संवर्धन की अपनी गति को तेज करता है तब इजरायल को प्रतिक्रिया देने के लिए अपने संभावित उपायों पर विचार करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि इजरायल किसी भी तरीके से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोक सकता है जिसमें एयर स्ट्राइक और मिसाइल हमला तक शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *