14 जून को सूइसाइड के बाद सुशांत को उनके रिलेटेड ऑनलाइन सर्च में 1416 पर्सेंट की बढ़ातेरी हुई है। इस दिन #SushantSinghRajput पर 40 हजार ट्वीट्स, #GoneTooSoo पर 2400 ट्वीट्स और #ripSushant पर 24 हजार ट्वीट्स किए गए हैं।
स्टडी में आंकड़ों का खुलासा
आंकड़ों का खुलासा एक स्टडी के जरिए हुआ है जो बताती है कि 15 और 16 जून को भी तीनों हैशटैग्स #SushantSinghRajput, #GoneTooSoon और #ripsushant पर ट्वीट्स सबसे ज्यादा रहे। 15 जून को #SushantSinghRajput पर 32 हजार ट्वीट्स, #gonetoosoon पर 600 और #ripsushant पर 9 हजार ट्वीट्स किए गए।
16 जून को भी सुशांत हुए सर्च
बात करें 16 जून की तो इस दिन #SushantSinghRajput पर 24 हजार ट्वीट्स, #gonetoosoon पर 200 और #ripsushant पर 3 हजार ट्वीट्स किए गए।
लोगों का फूटा गुस्सा
तमाम लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री और नेपोटिज्म को भी सुशांत की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। उनका सिस्टम पर जमकर गुस्सा फूटा। बता दें, सुशांत ने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘केदारनाथ’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में काम किया था।