पाक ने यहां छिपाए मुंबई, पुलवामा के गुनाहगार

इस्लामाबाद
कुछ दिन पहले अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट में पाकिस्तान पर आरोप लगाया गया था कि भारत पर हमले करने वाले आतंकी संगठनों को वह पनाह देता है। इसके बाद FATF की ग्रे लिस्ट में भी पाकिस्तान को यह कहकर छोड़ दिया गया कि उसने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों को पहुंचने वाली फंडिंग पर नकेल नहीं कसी है। इसका भले ही प्रधानमंत्री इमरान खान ने खंडन किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर और मुंबई धमाकों का हैंडलर साजिद मीर पाकिस्तान में संरक्षित है।

रावलपिंडी या लाहौर में ISI ने छिपाया
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मीर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संरक्षण में रह रहा है। वह रावलपिंडी के गार्डन विला हाउसिंग सोसायटी या लाहौर के अल फैजल टाउन और गंदा नाला इलाके में से किसी एक ठिकाने पर रहता है। मीर ही वह शख्स है जिसने 26 नवंबर के हमले में मुंबई के चबाड़ हाउस में होल्टबर्ग दंपती को गोली मारने का निर्देश आतंकियों को दिया था।

लश्कर-ए-तैयबा में मिली थी जिम्मेदारी
मीर 2010 तक लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन्स चीफ जकी-उर-रहमान लखवी की सिक्यॉरिटी का जिम्मा संभालता था। वह विदेश में न सिर्फ आतंकियों को रिक्रूट करता था बल्कि पाकिस्तान में टेरर कैंप चलाता था और ISI के इंडियन मुजाहिदीन ऑपरेशन का भी हिस्सा था, जिसे कराची प्रॉजेक्ट कहा जाता था। भारतीय खुफिया एजेंसियां मीर को ट्रैक कर रही हैं। वह सात लेवल की सुरक्षा में रहता है जो आमतौर पर ISI राज्यों के मुखिया को दिया करती है। उसने मुंबई हमलों के बाद प्लास्टिक सर्जरी भी कराई है।

जैश हेडक्वॉर्टर में रहता है अजहर
इसी तरह 2016 में पठानकोट एयरबेस और 2019 के पुलवामा हमले की साजिश रचने वाला मसूद अजहर बीमार हालत में पंजाब प्रांत के भावलपुर में मरकज-ए-उस्मान-ओ-अली, रेलवे लिंक रोड पर जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वॉर्टर में रहता है। अजहर भारत के खिलाफ हमलों की साजिश बनाता है और उसका भाई मौलाना रऊफ असगर और उसकी टीम इन हमलों को अंजाम देती है।

खुले घूमते हैं मसूद अजहर और साजिद मीर
अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट की ‘कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म’ में साल 2019 में पाकिस्तान की भूमिका पर खरी-खरी कही गई है। इसमें कहा गया है कि भारत को निशाना बना रहे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों को पाकिस्तान ने अपनी जमीन से ऑपरेट करने दिया। पाकिस्तान ने जैश के संस्थापक और संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित किए जा चुके मसूद अजहर और 2008 के मुंबई धमाकों के ‘प्रॉजेक्ट मैनेजर’ साजिद मीर जैसे किसी आतंकी के खिलाफ ऐक्शन नहीं लिया। ये दोनों कथित रूप से पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *