दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में कोविड-19 मैनेजमेंट के आईसीयू वार्ड में तैनात एक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। लोक नायक अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि एनेसथेसिया स्पेशलिस्ट का साकेत के मैक्स अस्पताल में इलाज चर रहा था जहां उनकी मौत हो गई।
देश में महाराष्ट्र के बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले दिल्ली में ही हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80188 पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में शहर में कोरोना के 2948 नए मामले सामने आए और 66 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में इस दौरान 2210 लोग इस महामारी से उबरने में कामयाब रहे।दिल्ली में अब तक कुल 49301 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं जबकि 2558 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र भी सक्रिय हो चुका है।
देश में कोरोना के रेकॉर्ड मामले
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 528859 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रेकॉर्ड 19906 नए मामले सामने आए। इस दौरान 13832 मरीज इस बीमारी से उबरने में कामयाब रहे लेकिन 410 लोगों की मौत हो गई। देश में इस समय कोरोना के 203051 एक्टिव मामले हैं। 309712 लोग इस महामारी से रिकवर हो चुके हैं जबकि 16095 लोगों की मौत हुई है।
देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलो में से 85 फीसदी आठ राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हैं। इस महामारी के कारण देश में हुई कुल मौतों में से 87 फीसदी इन्हीं राज्यों में हुई है। इससे साफ है कि देश में कोरोना से निपटने की मुख्य चुनौती इन्हीं राज्यों में है।