आजादी का अमृत महोत्सवः महाकाल मंदिर उज्जैन में तीन रंगों से सजाया गया बाबा महाकाल का दरबार

भिलाई(सीजी आजतक न्यूज)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में बाबा महाकाल का तीन रंगों में श्रृंगार किया गया और बाबा महाकाल को तिरंगा वस्त्र पहनाए गए ।देश सोमवार को 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है । इसकी शुरुआत उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में देखी गई।

यहां तड़के सुबह 3 बजे शुरू हुई भस्म आरती में बाबा महाकाल का तीन रंगों में आकर्षक श्रृंगार किया गया । पंचामृत अभिषेक के बाद भगवान महाकाल को केसरिया चंदन, सफेद पुष्प व हरे रंग के रूप में भांग से श्रृंगार किया गया । बाबा महाकाल को ललाट पर तीन रंगों का आकर्षक तिलक लगाया गया ।

इसके साथ ही बाबा महाकाल को तिरंगा वस्त्र भी पहनाए गए । मंदिर के शिखर पर तीन रंगों की आकर्षक विद्युत सज्जा की गई । मंदिर प्रांगण में भारत माता की तस्वीर के साथ राष्ट्रीय ध्वज लगाकर तिरंगा झांकी सजाई गई । और तो और आज मंदिर समिति के कर्मचारी भी तिरंगे रंग से अछूते नही रहे। जानकारी विजय गुरु, पुजारी महाकाल मंदिर ने दी।

Read More: वोट के बदले सेक्स!: चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेत्री ने लगाया अजीबो-गरीब आरोप, कहा- वोटर्स को प्रभावित करने सेक्स वर्कर का लिया सहारा

Read More: विश्व हिंदू परिषद की दक्षिण कूचः मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने की मुहिम, VHP के प्रचारकों से संघ प्रमुख भागवत ने किया मंथन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *