आजादी का अमृत महोत्सवः रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित, देशभक्ति के लगे नारे

भिलाई(सीजी आजतक न्यूज)। पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव (75 वीं वर्षगांठ) मनाया जा रहा है। इसके तहत 13  से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। तीन दिनों तक पूरे देशभर में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। जगह जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले को स्मरण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर तिरंगा अभियान के तहत श्रद्धासुमन अर्पित की गई। उनकी समाधि स्थल पर पहुंच कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जामंत्री प्रधुम्न सिंह, उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा के साथ बड़ी संख्या में आम लोगों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर ध्वजारोहण भी किया गया।

विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी भी लगाई गई

समाधि स्थल देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर  विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी भी लगाई गई।  इसका शुभारंभ मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। बता दें कि ग्वालियर में 1857 में रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों से लोहा लेते हुए शहीद हो गई थी। हर साल उनकी शहादत स्थल पर लोग श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।

Read More: वोट के बदले सेक्स!: चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेत्री ने लगाया अजीबो-गरीब आरोप, कहा- वोटर्स को प्रभावित करने सेक्स वर्कर का लिया सहारा

Read More: विश्व हिंदू परिषद की दक्षिण कूचः मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने की मुहिम, VHP के प्रचारकों से संघ प्रमुख भागवत ने किया मंथन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *