भिलाई(सीजी आजतक न्यूज) अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जननेता स्व. पंडित रविशंकर शुक्ल की जयंती के अवसर पर 2 अगस्त, 2022 को भिलाई के सेक्टर-9 स्थित प्रतिमा के समक्ष सुबह 9.30 बजे एक समारोह का आयोजन कर स्मरण किया गया। बड़ी संख्या में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, कांग्रेस सेवादल, कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, भिलाई इस्पात संयंत्र की इस्पात बिरादरी और इस्पात नगरी के नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक स्व. भजन सिंह निरंकारी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही पर्यावरण संतुलन और धरा की हरियाली के लिए पौधरोपण के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक बीडी कुरैशी, श्रमिक नेता प्रभुनाथ मिश्र, पूर्व महापौर एवं अंत्यावसायी, सहकारी एवं वित्त विकास निगम की उपाघ्यक्ष नीता लोधी, दुर्ग जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष तुलसी साहू, मायारानी शुक्ला, सतीष पारख, राजीव चौबे ने सम्बोधित किया। सभी ने भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) की स्थापना के प्रणेता पं. रविशंकर शुक्ल के योगदान और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
कान्यकुब्ज समाज के स्वदेश शुक्ला, जयेश शुक्ला, पं. राकेश शुक्ला, पं. श्याम कुमार तिवारी, राम लखन तिवारी, गफ्फार खान, अरूण सिंह, प्रशान्त क्षीरसागर, सरला पोद्दार, सरिता परघनिया, सुभाष गुप्ता, आर के तिवारी, अशोक गिरी, आर के पाण्डेय, प्रेम गुप्ता, राकेश तिवारी, भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशान्त तिवारी आदि उपस्थित थे। संचालन पं रवि शंकर शुक्ल सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के महासचिव मनोज मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन एचएमएस के प्रदेश संगठन सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक पंडा ने किया।
Read More: नागपंचमीः साल में एकबार खुलने वाले भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट मध्यरात्रि को खुले, आधी रात से लगी श्रद्धालुओं की भीड़, आज दिनभर कर सकेंगे दर्शन
Read More:मां भारती की सेवा में फिर एक जवान शहीदः पार्थिव शरीर पहुंचा घर, पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई