राजनांदगांव/ घुमका. जिले के घुमका धान खरीदी केंद्र में मंगलवार को एक किसान गश खाकर गिर गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने खरीदी के दौरान अवैध उगाही के कारण किसान की मौत की बात कही है। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। परिजनों के अलावा वहां मौजूद किसानों ने भी मृत किसान से रुपए की मांग की बात को स्वीकार किया है। किसान की मौत के बाद अन्य किसानों ने धान खरीदी केंद्र का घेराव कर दिया।
पैसे की डिमांड की
जानकारी के अनुसार ग्राम गिधवा निवासी किसान करण, पिता टिभन साहू उम्र तकरीबन 55 साल मंगलवार सुबह उपज बेचने पत्नी और बेटे के साथ सोसाइटी पहुंचा था। बेटे ने बताया कि धान तौलाई के लिए वहां मौजूद कर्मचारियों ने उनसे 500 रुपए की मांग की, उस समय किसान के पास मात्र तीन सौ रुपए थे, जिसे उसने दे दिया, तो तौलाई करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि इतने में कुछ नहीं होगा। रुपए नहीं दोगे तो यहां के सभी कर्मचारियों के लिए नाश्ता ले आओ नहीं तो धान की गुणवत्ता खराब करार दे देंगे।