CBSE : 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर से होगी

दुर्ग/भिलाई (सीजीआजतक न्यूज).केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। इसके अनुसार दोनों कक्षाओं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं जहां 28 सितंबर को समाप्त होंगी वहीं 12वीं की परीक्षाएं एक दिन बाद 29 सितंबर को समाप्त होंगी।

कोविड-19 महामारी से बचने के लिए जरूरी सावधानियों का पालन करें

सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि बच्चे कोविड-19 महामारी से बचने के लिए जरूरी सावधानियों का पालन करें, यह सुनिश्चित करना उनके माता-पिता की जिम्मदारी होगी। बोर्ड ने कहा है कि माता-पिता यह सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा बीमार नहीं है। सीबीएसई ने आश्वासन दिया है कि परीक्षाओं के आयोजन में सभी सावधानियों का ध्यान रखा जाएगा।

परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे की पाली में होंगी

बोर्ड ने कहा है कि कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे की पाली में होंगी। छात्रों को आंसरशीट 10.15 बजे तक दे दी जाएगी और 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढऩे के लिए दिया जाएगा। छात्र अपने साथ पीने के लिए पारदर्शी बोतल में पानी और सेनेटाइजर लाएंगे। परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *