भिलाई. (CGAAJTAK) कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए भारत गैस कंपनी (Bharat Gas Company) ने उपोभक्ताओं को और भी सुविधाएं दी है। अब गैस बुकिंग कराने के लिए एजेंसी तक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे फोन से (whatsapp, वाट्सऐप के नए फीचर) गैस बुकिंग, पेमेंट और वितरण आदि की सुविधाएं मिलेंगी।
कोरोना वायरस संक्रमण और भीड़ से बचाने डिजिटल पेमेंट पर जोर
उक्त बातें कंपनी के प्रादेशिक प्रबंधक मयंक प्रियदर्शी ने कही। वे भारत गैस कंपनी के वितरक प्रगति गैस एजेंसी सुपेला भिलाई में शुक्रवार को मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कंपनी प्रबंधन द्वारा लोगों को (कोविड-19) कोरोना वायरस संक्रमण और भीड़ से बचाने के साथ डिजिटल पेमेंट (Digital payment) पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने एक अगस्त से मुहिम चलाई जाएगी। इस मुहिम के तहत वाट्सऐप, आईवीआरएस मिस्ड काल बुकिंग, ऑनलाइन पेमेंट, डिजिटलाइजेशन के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा। कंपनी का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर लोगों को (उपभोक्ताओं) जागरूक करना है। इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम के असिस्टेंट मैनेजर सेल्स गौतम झा, भारत गैस वितरक संघ छत्तीसगढ़ के प्रादेश अध्यक्ष संजय शर्मा उपस्थित थे।