‘सुशांत का जाना एक शॉक की तरह’
स्वरा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सुशांत का निधन एक शॉक की तरह था। मतलब एक सफल, हैंडसम, पॉप्युलर स्टार जिसका करियर उज्जवल है, एक 200 करोड़ रुपये का बिजनस करने वाली फिल्म (छिछोरे) का हीरो है और उसे अपनी जान लेने तक की नौबत आ गई। लोग वास्तव में इससे बेहद दुखी हैं। मुझे लगता है कि लोग इसीलिए इस घटना में थिअरी और अंदाजे लगा रहे हैं क्योंकि इसे स्वीकार कर पाना वास्तव में बहुत कठिन है। मुझे लगता कि बहुत से लोगों को इस बात का अपराधबोध भी है कि जब सुशांत जीवित थे तब उन्हें उतनी तारीफ नहीं दे सके और अब वह चले गए हैं तो हम कुछ कर नहीं करते। शायद इसीलिए किसी न किसी को टारगेट बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ‘
‘मैं कोई अंदाजा नहीं लगाना चाहती’
सुशांत की आत्महत्या के बारे में स्वरा ने कहा, ‘मैं इस बारे में कोई अंदाजा नहीं लगाना चाहती। मैं खुद इस खबर को सुनने के बाद कई दिन तक सकते में रही। हालांकि मैं सुशांत को पर्सनली नहीं जानती थी। मैं एक बार उनसे पार्टी में मिली थी और हमारी हाय-हेलो ही हुई थी। मुझे अब खुद बुरा लग रहा है कि मैंने सुशांत से मिलने और उन्हें जानने की ज्यादा कोशिश नहीं की। सबसे दुखद तो यह है कि सुशांत की मौत को कुछ लोग अपना निजी अंजेडा साधने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे सुशांत की फैमिली पर क्या गुजर रही होगी। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो जाती है। यहां तक कि सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड को जान से मारने और रेप की धमकियां दी जाती हैं। हमें सुशांत के टैलेंट पर बात करनी चाहिए न कि अपनी निजी खुन्नस पर।’
‘सुशांत ने हमारी ग्लैमर की दुनिया पर से पर्दा हटा दिया’
स्वरा ने कहा कि सुशांत के निधन के कारण बॉलिवुड की चमचमाती ग्लैमरस दुनिया से पर्दा हट गया और उसका स्याह पहलू सभी के सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि सुपरहिट फिल्में, पैसा, महंगी कारें, खूबसूरत गर्लफ्रेंड, नया घर, पॉप्युलैरिटी के बावजूद यहां लोग दर्द और अंधेरे में जी रहे हैं। स्वरा ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि सुशांत किस स्थिति से गुजर रहे थे क्योंकि इस बात को केवल सुशांत ही जानते थे। संभव है कि इस फिल्म इंडस्ट्री से बेहद कुंठित हो गए हों। लेकिन क्या इसी कारण उन्होंने आत्महत्या की, हम नहीं जानते।’
‘मैं कंगना का सम्मान करती हूं लेकिन…’
के स्वरा और तापसी पर दिए गए हालिया बयानों पर स्वरा ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं कंगना के अब तक के सफर, उनके काम के लिए उनका काफी सम्मान करती हूं। वह बहुत अच्छी ऐक्ट्रेस हैं। बहुत से लोगों के लिए कंगना रोल मॉडल हैं। मैं उनकी हर बात से सहमत नहीं हो सकती हूं बल्कि कई मुद्दों पर मेरी राय उनसे अलग होती है। वह मुझसे असहमत हो सकती हैं और यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। हालांकि उनके साथ पहले से और अभी तक का मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा नहीं रहा है। मुझे लगता है कि इसे जाने देते हैं और उनकी सफलता या ऐक्टिंग की ईमानदारी से तारीफ करते हैं। वह कई बार सीधे आरोप लगा देती हैं जोकि ठीक नहीं हैं। जैसेकि मैंने कभी नहीं कहा कि नेपोटिजम के दावे झूठे हैं बल्कि मैंने तो यह कहा था कि बॉलिवुड में नेपोटिजम है और इसे सभी लोग मानते हैं। दरअसल कंगना से पहले तो मैंने करण जौहर से बॉलिवुड के सामंतवादी रवैये पर सवाल किया था। आउटसाइडर के तौर पर मैंने खुद इसका सामना किया है तो क्या मैं यह कहूंगी कि नेपोटिजम होता ही नहीं है?’
‘मुझे कोई क्या ग्रेड देता है, फर्क नहीं पड़ता’
स्वरा ने आगे कहा कि ठीक जैसे कंगना ने स्ट्रगल करके अपनी जगह बनाई है वैसे ही उन्होंने भी बनाई है। उन्होंने कहा, ‘मैं भले ही इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाने वाली ऐक्ट्रेस नहीं हूं लेकिन मैं भी एक आउटसाइडर हूं जो बिना किसी कॉन्टैक्ट्स के इंडस्ट्री में आई। मैंने भी ऑडिशन देने के बाद अपना करियर बनाया है जिसमें मैंने 2 सीन वाले रोल किए हैं। इनमें से दो सपॉर्टिंग रोल तो कंगना के साथ ही थे। तो मैं जहां हूं उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मुझे क्या ग्रेड देता है। कंगना की ही तरह मैंने तापसी पन्नू, रिचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे जैसी लड़कियों ने अपना रास्ता बनाया है और इस बात पर हमें फक्र करना चाहिए।’
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।