…जब कांग्रेस विधायक का फोन हुआ बंद, और खेमे में मच गई खलबली!

भोपाल
एमपी में उपचुनाव से पहले एक-दूसरे के खेमे में सेंधमारी की कोशिश लगातार जारी है। बीजेपी के नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस के कई और विधायक हमारे संपर्क में हैं। इस बीच बुधवार को तब हड़कंप मच गया, जब कांग्रेस के एक विधायक का फोन बंद हो गया। बाद में जब एक सीनियर नेता का उनसे संपर्क हुआ, तब लोगों ने राहत की सांस ली।

दरअसल, कांग्रेस के 2 विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी और सुमित्रा देवी ने हाल ही में पार्टी छोड़ दिया है। उसके बाद से बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं ने यह दावा किया है कि पार्टी कांग्रेस अन्य विधायक लाइन में लगे हुए हैं। उसके बाद से कांग्रेस चौंकन्ना हो गई है। पिछले दिनों कांग्रेस के सभी विधायकों को पूर्व सीएम ने भोपाल तलब किया था और उनसे बात की थी। विधायक दल की मीटिंग में भी कुछ विधायक नहीं पहुंचे थे। पार्टी ने कहा था कि नहीं, आने वाले लोगों ने इसकी सूचना दी है। वहीं, कांग्रेस विधायक ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि कृपया अफवाहों से बचे।

विधायक नारायण पटेल लापता
बुधवार को यह खबर उड़ी कि खंडवा जिले के मांधाता विधायक नारायण पटेल बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। उसके बाद कांग्रेस के आला नेताओं ने उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश में लग गए। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। पटेल का फोन बंद था। उसके बाद प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में खलबली मच गई है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी उनसे लगातार संपर्क करने की कोशिश में लगे थे। लेकिन बात नहीं हो पा रही थी।

अरुण यादव का हुआ संपर्क
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस खेमे के लोग लगातार नारायण पटेल से संपर्क करने की कोशिश में थे। उनके बेटे से संपर्क हुआ भी लेकिन सही जवाब नहीं मिल पाया। उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव का देर शाम मधांता विधायक नारायण पटेल से संपर्क हुआ। उन्होंने बताया कि मैं सकुशल हूं। उसके बाद कांग्रेस नेताओं ने राहत की सांस ली।

24 विधायक दे चुके हैं इस्तीफा
दरअसल, कांग्रेस इन दिनों अपने विधायकों को लेकर खासा चौंकन्ना है। अभी तक प्रदेश में कांग्रेस के 24 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। 22 विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ इस्तीफा दिए थे। इसके बाद 2 विधायकों ने इसी महीने इस्तीफा दिया है। वहीं, अरुण यादव ने कहा है कि विधायक नारायण पटेल गुरुवार को भोपाल आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *