इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
कंगना रनौत ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के बाद कई चीज बाहर निकल के आई हैं। मैंने कुछ इंटरव्यूज पढ़े हैं और कुछ लोगों से बात की है। उनके पिता का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में हो रही टेंशन को लेकर वह काफी परेशान थे। सुशांत सिंह राजपूत के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने वाली अंकिता लोखंडे का कहना है कि वह सामजिक रूप से की गई अपमान और बेइज्जती नहीं सहन कर पाए। मूवी माफियाओं ने न सिर्फ उन्हें बैन किया था बल्कि कतरा-कतरा कर के उनका दिमाग तोड़ा गया है। ब्लाइंड आइटम लिखने वाले ऐसा लिखते हैं कि उनके खिलाफ कोई लीगल ऐक्शन न लिया जा सके। मतलब डिस्क्रिप्शन पूरा दिया जाएगा लेकिन नाम नहीं लिखा जाएगा।’
जर्नलिस्टों पर जमकर निशाना साधा
उन्होंने आगे कहा, ‘कंगना रनौत ने जर्नलिस्टों पर जमकर निशाना साधा और सुशांत सिंह राजपूत पर लिखे गए कई आर्टिकल का हवाला दिया। उन्होंने जर्नलिस्टों की चील, कौए और गिद्ध से तुलना की और कहा यह मूवी माफियाओं के पाले हुए हैं। मेरी फिल्मों को बैन करने और फ्लॉप करने के लिए मेरे खिलाफ भी गिल्ड बनाई गई। 3000 जर्नलिस्ट एक अकेली लड़की पर गैंगअप होते हैं लेकिन ये समाज और कानून कुछ नहीं कहता है। मैंने उन पर केस करने की कोशिश की लेकिन वह एक महीने बाद गायब हो गए और मेरी फिल्म रिलीज हुई वह गायब हो गए। आप इस चीजों को चटकारे लेकर पढ़ते हैं तो आपने कभी यह सोचा कि नेपोकिड्स के बारे में यह क्यों नहीं लिखा जाता है। तो यह अन्याय का फंदा किसी दिन आपके बच्चों के गले में और आपके गले में लटका मिलेगा। तब आपको पता चलेगा कि क्या गुजरती है।’
सुशांत खुदकुशी मामले में पुलिस कर रही जांच
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस इस मामले में उनके दोस्तों, परिवार के लोगों, उनके साथ काम करने वाले लोगों सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन का शिकार थे और दवाइयां ले रहे थे।