मैं ट्रंप नहीं, जनता को ऐसे नहीं देख सकता: उद्धव

मुंबई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddahav Thackeray) ने कहा है कि वे अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप () नहीं है। वह अपनी आंखों के सामने लोगों को कष्‍ट सहते नहीं देख सकते। उद्धव ठाकरे ने ये बातें शिवसेना सांसद और प्रवक्‍ता को दिए गए इंटरव्‍यू के दौरान बोली हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए संजय राउत ने ठाकरे का इंटरव्‍यू लिया है। इसका टीचर उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे का यह इंटरव्यू इस हफ्ते के अंत में दो पार्ट में जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना के खिलाफ उठाए गए कदमों को लेकर काफी आलोचना की गई। विशेष तौर पर सख्त लॉकडाउन के खिलाफ होने की वजह से डोनाल्ड ट्रंप आलोचनाओं के घेरे में आए थे। दूसरी ओर, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे लॉकडाउन में ढील तो दे रहे हैं लेकिन वह कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर परेशान भी हैं।


परीक्षाएं क्‍यों नहीं, यह भी बताया

इंटरव्यू के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे कहते दिख रहे हैं, ‘ढील तो दी जा रही है लेकिन लॉकडाउन अब भी लगा हुआ है। हम धीरे-धीरे छूट दे रहे हैं और अलग-अलग सेक्टर को एक-एक कर खोल रहे हैं।’ उद्धव ठाकरे ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के बीच परीक्षाएं क्यों नहीं आयोजित कराई जा सकती हैं। यहां बता दें कि उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे ने कॉलेजों की फाइनल ईयर की परीक्षाएं कराने के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है। आदित्य ठाकरे महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री भी हैं।

‘कब मिलेगा बड़ापाव’
इंटरव्‍यू में उद्धव ठाकरे कहते हैं कि वह छात्रों को कोरोना वायरस के संपर्क में लाने का खतरा मोल नहीं ले सकते हैं। अगर वह किसी चीज के बारे में आश्वस्त होते हैं तो इस बारे में आलोचना की परवाह नहीं करते। इस दौरान संजय राउत उद्धव से पूछते हैं कि मुंबई का लोकप्रिय स्‍नैक बड़ापाव सड़कों पर कब उपलब्‍ध होगा जिस पर ठाकरे मुस्‍कुराते हुए नजर आते हैं। गौरतलब है कि संजय राउत इससे पहले सामना के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार का इंटरव्‍यू भी कर चुके हैं।

महाराष्‍ट्र में 3 लाख पार कोरोना मरीज
बता दें कि तमाम प्रयासों के बाद भी महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या में इजाफा होता जा रहा है। कुल कोरोना मरीजों की संख्‍या यहां तीन लाख के पार जा चुकी है। पूरे देश में इतने कोरोना मरीजों वाला इकलौता राज्‍य महाराष्‍ट्र है। यहां पुणे और मुंबई में हालात सबसे ज्‍यादा खराब हैं। पुणे में तो फिर से लॉकडाउन लगने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *