
सारा ने एक बार फिर से अपनी तस्वीरें, ‘Mother, Daughter, Iggy potter’ लिखते हुए शेयर की है, जैसा कैप्शन उन्होंने अपनी मालदीव वाली तस्वीरों को शेयर करते वक्त लिखा था। सारा ने कहा है कि इस तस्वीर में उनकी मां काफी यंद दिख रही है। यह तस्वीर हैपी फैमिली के फ्रेम में बिल्कुल फिट है, बस पापा सैफ की एक कमी नजर आ रही है।
पिछले दिनों अपने पापा सैफ अली खान के साथ सारा ने शेयर की थी यह तस्वीर और लिखा था- आई लव यू अब्बा
सारा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि मेरी मां ने मुझे बचपन से पाला है। उन्होंने बताया था कि जब उनका भाई इब्राहिम हुआ तो मां ने करियर की तरफ नहीं देखा।
अमृता ने सारा समय बच्चों की परवरिश में लगाया और उनके लिए उन्होंने सब छोड़ दिया। अमृता सिंह ने अपना करियर तक दांव पर लगा दिया ताकि बच्चों की देखभाल सही हो सके।
बता दें कि सारा जब 9 साल की रही होंगी तब अमृता सिंह और सैफ अली खान एक-दूसरे से अलग हो गए। दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया।
सैफ अली खान ने खुद से 13 साल बड़ी अमृता सिंह से साल 1991 गुपचुप शादी रचाई थी, क्योंकि घर वाले इस शादी के खिलाफ थे।
साल 2012 में सैफ ने करीना कपूर से शादी रचाई। करीना से सारा अली खान की अच्छी बॉन्डिंग है, जो अक्सर सोशल मीडिया पर भी झलक जाती है।
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।