भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट: बॉल स्विंग पर ब्रेट ली को है चिंता

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली () ने कहा कि भारतीय टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में तेज गेंदबाज अहम भूमिका निभाएंगे। लेकिन यह भी देखना होगा कि लार के इस्तेमाल के बिना (Saliva Ban in Cricket) कूकाबुरा गेंद (Kookaburra Ball) कितनी स्विंग करती है। पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पास तेज गेंदबाजों की शानदार तिकड़ी हैं।

कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण लार पर बैन के कारण दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे ली चाहते हैं कि आईसीसी बॉल पर ‘कृत्रिम पदार्थ’ के इस्तेमाल की इजाजत दे ताकि गेंद-बल्ले के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद मिले। ली ने एक खास इंटरव्यू में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘अपने देश में खेलने से जाहिर तौर पर आपको फायदा होगा, लेकिन भारत की सबसे मजबूज टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएगी। मुझे अब भी विश्वास है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को जीतना है तो हमारे गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी।’


कूकाबूरा गेंद की सिलाई टेस्ट मैचों में इस्तेमाल होने वाली अन्य गेंदों ड्यूक्स या एसजी की तरह उभरी हुई नहीं होती है। लार पर प्रतिबंध के कारण दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए स्थिति ज्यादा मुश्किल होगी। टीम इंडिया को इस साल दिसंबर में 4 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। पहली बार टीम इंडिया यहां एक टेस्ट पिंक बॉल (डे-नाइट टेस्ट मैच) से भी खेलेगी। इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘यह निश्चितरूप से खेल के तरीके को बदल देगा। इसलिए हम गेंदबाजों के लिए इसे और भी कठिन नहीं बनाना चाहते हैं।’

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने पिछले 3 साल में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके पास, विश्व क्रिकेट में किसी भी शीर्ष क्रम को पविलियन भेजने की क्षमता हैं। गेंद के कम स्विंग होने पर उनकी क्षमता कितनी रहेगी यह देखना होगा। ली ने कहा, ‘भारत को कुछ बेहद अच्छे तेज गेंदबाज मिले हैं, जो किसी भी टॉप ऑर्डर को झकझोरने में सक्षम हैं। मुझे लगता है कि अलग-अलग परिस्थितियों (एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी) में उनका प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि गेंद कितनी स्विंग करेंगी।’

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में अगर गेंद पर कोई कृत्रिम पदार्थ की अनुमति दी जाती है तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आपको नई गेंद को चमकदार और पुरानी गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए लार की जरूरत होती है। आमतौर पर (तेज गेंदबाज) पुरानी गेंद की तुलना में नई गेंद पर कम लार का इस्तेमाल करते हैं।’

टेस्ट में 310 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘हो सकता है कि उन्हें (ICC) कुछ कृत्रिम पदार्थों के इस्तेमाल की अनुमति देने की जरूरत हो।’ ली से जब पूछा गया कि क्या टिम पेन (Tim Paine) को स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की मौजूदगी में कप्तान के तौर पर क्या वैसा सम्मान मिलता है जैसा पूर्ववर्ती कप्तानों को मिलता रहा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टिम पेन ने शानदार काम किया हैं और जिस तरह से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया है, उसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *