राहुल गांधी ने ट्वीट में मोदी सरकार पर करारा हमला करते हुए तंज कसा। राहुल गांधी ने ट्वीट में पिछले छह महीनों के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी में नमस्ते ट्रंप, मार्च- एमपी में सरकार गिराई, अप्रैल में मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की 6वीं सालगिरह, जून- बिहार वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में आत्मनिर्भर है।’
इस ट्वीट पर पलटवार करने में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देर नहीं लगाई। जावड़ेकर ने कांग्रेस पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा, ‘पिछले छह महीने के दौरान अपनी उपलब्धियां नोट कर लीजिए। फरवरी में शाहीन बाग और दंगे। मार्च में ज्योतिरादित्य और मध्य प्रदेश को खोेया। अप्रैल में प्रवासी मजदूरों को भड़काया।’
जावड़ेकर ने एक और ट्वीट में बाकी तीन महीनों में कांग्रेस की नाकामियों का जिक्र करते हुए हमला बोला। जावड़ेकर ने कहा, ‘मई में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी सालगिरह, जून में चीन का बचाव करना और जुलाई में राजस्थान में कांग्रेस का बिखर जाना।’