US चुनाव से संकट में किम कार्दश‍ियन की शादी

अमेरिकी रैपर कान्‍ये वेस्‍ट के राष्‍ट्रपति चुनाव में उतरने के ऐलान से उनके और उनकी पत्‍नी किम कार्दश‍ियन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। कान्‍ये वेस्‍ट ने सोमवार को आरोप लगाया कि किम कार्दशियन ने उन्‍हें एक डॉक्‍टर के साथ बंद करने का प्रयास किया। कान्‍ये वेस्‍ट ने यह आरोप ऐसे समय पर लगाया है जब उनके और किम कार्दश‍ियन के बीच तलाक की अटकलें तेज होती जा रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक किम कार्दश‍ियन ने कान्‍ये वेस्‍ट को चेतावनी दी है कि अगर उन्‍होंने राष्‍ट्रपति चुनाव में उतरने के अपने ऐलान को वापस नहीं लिया तो वह तलाक लेने पर विचार करेंगी। इससे पहले कान्‍ये वेस्‍ट ने एक चुनावी रैली के दौरान रविवार को साउथ कैरोलिना में खुलासा किया था कि उन्‍होंने और किम कार्दश‍ियन ने अपने सबसे बड़े बेटे नॉर्थ के गर्भ में रहने के दौरान गर्भपात कराने के बारे में विचार किया था।

सोमवार की रात को कान्‍ये वेस्‍ट ने ट्विटर पर कई ट्वीट किए। कान्‍ये वेस्‍ट ने किम कार्दशियन की मां क्रिस कार्दश‍ियन को संबोधित करते हुए लिखा, ‘क्रिस मेरे साथ मत खेलो।’ कान्‍ये ने आरोप लगाया कि क्रिस ने उन्‍हें बंद करने का प्रयास किया। एक के बाद एक ट्वीट में कान्‍ये वेस्‍ट ने किम कार्दश‍ियन पर जोरदार हमला बोला। उन्‍होंने आरोप लगाया कि किम उन्‍हें एक डॉक्‍टर के पास ले गईं और वहीं पर डॉक्‍टर के साथ बंद करने का प्रयास किया।

कान्‍ये वेस्‍ट ने कहा क‍ि किम मेरा फोन नहीं उठा रही हो और मुझसे बात नहीं कर रही हो। कान्‍य वेस्‍ट ने वर्ष 2007 में किम कार्दश‍ियन के लीक हुए सेक्‍स टेप और प्‍लेब्‍वॉय पत्रिका के कवर के बारे में भी लिखा। सूत्रों के मुताबिक किम कार्दशियन चाहती हैं कि कान्‍ये वेस्‍ट राष्‍ट्रपति चुनाव से हट जाएं। उन्‍होंने यहां तक धमकी दी है कि अगर कान्‍ये राष्‍ट्रपति चुनाव से अपनी दावेदारी खत्‍म नहीं करते हैं तो वह तलाक दे देंगी।

अमेरिका में 3 नवंबर को राष्‍ट्रपति चुनाव होने जा रहा है। किम कार्दश‍ियन डोनाल्‍ड ट्रंप की प्रशंसक मानी जाती हैं। कान्‍ये वेस्‍ट और उनकी बहुचर्चित पत्‍नी किम कार्दशियन ने वाइट हाउस की यात्रा करके राष्‍ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की थी। वर्ष 2018 में कान्‍ये वेस्‍ट ने एक भाषण दिया था। इसमें उन्‍होंने वैकल्पिक ब्रह्मांड और अपने बाइपोलर डिसऑर्डर के इलाज का ज‍िक्र किया था। उधर, कान्‍ये के इस कदम का मशहूर उद्योगपति एलन मस्‍क ने स्‍वागत किया है। उन्‍होंने कहा, ‘कान्‍ये आपको मेरा पूरा समर्थन है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *