मोहन भागवत भोपाल में कल से करेंगे संघ के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक

भोपाल, 20 जुलाई (भाषा) अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार से यहां संघ के बड़े पदाधिकारियों की बैठक करेंगे। यह जानकारी संघ के एक पदाधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा, ‘‘यह स्वाभाविक है कि इस बैठक में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर और चीन के साथ चल रहे गतिरोध पर चर्चा होगी।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इस बैठक में उन स्थितियों एवं चुनौतियों पर भी चर्चा की जाएगी, जिनका हमारा देश अभी सामना कर रहा है। पदाधिकारी ने कहा कि यह शीर्ष पदाधिकारियों की अनौपचारिक बैठक है जो हर तीन महीने में होती है। यह दो या तीन दिन या उससे अधिक समय तक चल सकती है। देश के मध्य में होने के कारण भोपाल एक सुविधाजनक जगह है, इसलिए इसे बैठक के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि यह बैठक शहर के शारदा विहार इलाके में सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय स्कूल में आयोजित होगी, क्योंकि इसमें कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए पर्याप्त कमरे और जगह है। उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख भागवत और महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी सहित अन्य लोग यहां पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *