सुशांत मामले में फिल्म एडिटर अपूर्व असरानी बोले- उसका करियर खत्म कर दिया गया, अब चुप मत रहो

की इस तरह से अचानक मौत ने सभी को गहरा धक्का पहुंचाया। इसके बाद से बॉलिवुड में नेपोटिजम को लेकर डिबेट शुरू हो गई। वहीं, कई बॉलिवुड सिलेब्स सुशांत के मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी दौरान स्क्रीन राइटर और फिल्म एडिटर ने सोशल मीडिया पर लोगों से आग्रह किया है कि सुशांत की मौत के बाद कोई चुप न रहे।

अपूर्व असरानी ने ट्वीट कर किया आग्रह
अपूर्व असरानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत को स्कर्ट चेजर कहा जाता था, मीटू मामले में झूठा आरोपी था, काम पर समस्याग्रस्त बताया जाता था और उसका करियर खत्म कर दिया गया। हम चुपचाप देखते रहे। कुछ दिनों के बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अब कई लोग उसे अस्थिर करार देने पर उत्सुक हैं। अब चुप मत रहो। इस बारे में बात करें।’

सुशांत की मौत के मामले में चल रही जांच
सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही है और अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। सुशांत के परिवार, उनकी करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती, महेश शेट्टी, फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली, मुकेश छाबड़ा, आदित्य चोपड़ा सहित ऐक्टर के कुक और बॉलिवुड प्रॉडक्शन हाउस में काम करने वाले लोगों से भी पूछचाछ की जा चुकी है।

अपूर्व असरानी ने आर बाल्की को दिया था करारा जवाब
बता दें कि हाल ही में आर बाल्की के नेपोटिजम को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से बेहतर एक कलाकार ढूंढ कर दिखाइए फिर हम बहस करेंगे। इस पर अपूर्व असरानी ने आर बाल्की को करारा जवाब देते हुए कुछ ऐक्टर्स के नाम लेकर कहा था कि अगर हम फिल्मी परिवारों के आगे बढ़कर देखें तो ऐसे बहुत से नाम मिल जाएंगे।

NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *