सुशांत केस: कंगना रनौत की मदद को तैयार सुब्रमण्यम स्वामी, कहा- वह हिम्मत के मामले में सबसे अव्वल

बॉलिवुड ऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत के सूइसाइड केस में कंगना रनौत ने बढ़-चढ़कर आवाज उठाई है। हाल ही में उनका एक इंटरव्‍यू काफी चर्चा में रहा जिसमें उन्‍होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्‍होंने कहा कि सुशांत आत्‍महत्‍या नहीं कर सकते और उनके सूइसाइड के पीछे जिम्मेदार लोगों की जांच की जाए। अब इस मामले में उन्‍हें बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी का समर्थन मिला है।

कंगना ने बॉलिवुड में नेपोट‍िज्म के मुद्दे पर बोलते हुए कई बड़े सिलेब्स पर आरोप लगाए थे। उन्‍होंने कहा था कि ऐसे लोगों की वजह से ही सुशांत की मौत हुई। इस बीच कंगना की मदद के लिए सुब्रमण्यम स्वामी आगे आए हैं।

स्‍वामी ने क्‍या ट्वीट किया?
स्वामी ने ट्वीट किया, ‘कंगना रनौत के ऑफ‍िस ने ईशकरण से संपर्क किया। ईशकरण और मैं जल्द ही मिलकर चर्चा करेंगे कि कैसे कंगना को उनके कानूनी अध‍िकारों में मदद करें और मुंबई पुलिस के साथ कब मीट‍िंग की जाए। मुझे बताया गया है कि वह हिंदी सिनेमा की टॉप तीन स्टार्स में से एक हैं लेक‍िन हिम्मत के मामले में वह सबसे अव्वल हैं।’

कंगना की मदद को तैयार स्‍वामी
इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी के वकील ईशकरण ने सोशल मीड‍िया पर जानकारी दी थी कि कंगना को डॉ. स्वामी कानूनी रूप से मदद करने को तैयार हैं। ईशकरण ने ट्वीट कर बताया था कि स्वामी पहले ही यह बयान दे चुके हैं कि अगर कंगना या उनकी टीम को पुलिस में स्टेटमेंट देने के दौरान किसी प्रकार की कोई कानूनी मदद चाहिए तो वह कंगना की पूरी मदद करेंगे।

ईशकरण ने मुंबई पुलिस से की थी अपील
बता दें, ईशकरण वही वकील हैं जिनका अपॉइंटमेंट सुब्रमण्यम स्वामी ने किया है। उन्होंने ईशकरण से सुशांत के मामले से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज जुटाने को कहा है ताकि जरूरत पड़ने पर मामले की सीबीआई जांच की हो सके। यही नहीं, ईशकरण ने हाल ही में मुंबई पुलिस से अपील की थी कि सुशांत के घर को ठीक तरीके से सील किया जाए और उनके सभी सामानों को संभालकर रखा जाए।

NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *