बता दें कि इस वक्त जया बच्चन को छोड़कर अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहा है। ऐसे में उन्होंने अपने पिताजी की उस कविता को शेयर किया है, जो उन लोगों के लिए लिखी गई थी जो बिना थके नि:स्वार्थ भाव से काम करते रहते हैं।
अपने 3599वें ट्वीट में अमिताभ ने हरिवंश राय बच्चन की एक कविता शेयर की है।
मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़।
कभी नहीं जो तज सकते हैं
अपना न्यायोचित अधिकार,
कभी नहीं जो सह सकते हैं
शीश नवाकर अत्याचार,
एक अकेले हों या उनके
साथ खड़ी हो भारी भीड़;
मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़।
– हरिवंश राय बच्चन
लोगों को अमिताभ की शेयर की गई ये पंक्तियां काफी पसंद आ रही हैं। इससे ठीक पहले अमिताभ ने अपने परिवार की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ पोती आराध्या बच्चन भी नजर आ रही हैं।
बता दें कि इस वक्त चारों नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना के हल्के लक्षण की वजह से ऐश्वर्या और आराध्या पहले होम क्वॉरंटीन थीं, लेकिन पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने पर उन दोनों को भी हॉस्पिटलाइज होना पड़ा।