लाबुशाने 2018-19 की सीरीज में भारत के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट में मैदान में उतरे थे। वह दिसंबर में भारतीय टीम के दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे है जहां दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
पढ़ें,
इस 26 साल के बल्लेबाज ने ब्रिसबेन से कहा, ‘वे सभी अच्छे गेंदबाज है लेकिन बुमराह की चुनौती से निपटना मुश्किल होगा। वह लगभग 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने और परिस्थितियों का साथ मिलने पर गेंद को स्विंग करने की क्षमता रखते हैं। वह गेंद को विकेट की तरफ अंदर लाने में भी सक्षम हैं।’
ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 टेस्ट में चार शतक और सात अर्धशतक के साथ 63 की औसत से रन बनाने वाले लाबुशाने ने कहा, ‘आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खुद को परखना चाहते हैं। जसप्रीत शायद उस गेंदबाजी आक्रमण का अगुआ है।’
पढ़ें,
लाबुशाने ने कहा कि अनुभवी इशांत शर्मा ने भी पिछले दो वर्षों में काफी सुधार किया है। मौजूदा दौर के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले लाबुशाने ने कहा, ‘इशांत ने पिछले दो वर्षों में शानदार गेंदबाजी की है। दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंद अंदर की तरफ आती है, यह हमारे लिए भी एक अच्छी चुनौती होगी।’
किसी भी बल्लेबाज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दूसरा सत्र सबसे मुश्किल माना जाता है क्योंकि विरोधी टीमों को खिलाड़ी के खेल के बारे में पता होता है और लाबुशाने इस बात को अच्छे से समझते है। उन्होंने कहा, ‘पहला साल मेरे लिए शानदार रहा। उम्मीद है कि इस साल मैं और भी अच्छा करूंगा। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक भारत के खिलाफ खुद को परखने का इंतजार कर रहा हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे भारत के खिलाफ सिडनी में एक टेस्ट में खेलने का अनुभव है। उस मैच में और फिर बाद में सीमित ओवरों के मैचों में मैंने उनकी गेंदबाजी का सामना किया है। जब आप अच्छा करते हैं, तो लोग आपके खेल पर नजर रखते हैं। आपको अपने खेल पर काम करना होता है। मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि मैं अपने खेल को अच्छी तरह से समझ सकूं। मेरी कोशिश होगी कि मैं भारतीय गेंदबाजों से एक कदम आगे रहूं।’
लाबुशाने भाग्यशाली हैं कि योजना बनाने में सलाह देने के लिए उनके पास स्टीव स्मिथ के जैसे पूर्व कप्तान हैं जिन्हें अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है। लाबुशाने ने कहा, ‘मैंने स्मिथ से सीखा है और वह जिस तरह से खेलते हैं उससे मेरे खेल में सुधार आ रहा है। हम दोनों को क्रिकेट और बल्लेबाजी के बारे में बात करना बहुत पसंद है। मैं भाग्यशाली हूं कि उनसे सीखने का मौका मिल रहा है।’
महान भारतीय बल्लेबाज भी लाबुशाने की तकनीक की तारीफ कर चुके हैं। इस बारे में पूछे जाने पर वह खुश हो गए। उन्होंने कहा, ‘सचिन की तरह किसी हस्ती से ऐसा सुनना शानदार अहसास है। मैंने उनसे मुलाकात के कुछ मौके गंवा दिए। उनसे मिलने का इंतजार है क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।’