रहाणे अब भी टेस्ट में नंबर 5 के हकदार: मांजरेकर

मुंबई
पूर्व भारतीय बल्लेबाज (Sanjau Manjrekar) का मानना है कि अंजिक्य रहाणे () भले ही टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दो वर्षों की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन तब भी वह इस पारंपरिक प्रारूप में भारत के नंबर 5 बल्लेबाज के लिए सबसे उपयुक्त हैं। इस पूर्व टेस्ट बल्लेबाज का मानना है कि केएल राहुल ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसे पांच दिवसीय प्रारूप में रहाणे की जगह उन्हें रखने का मानदंड नहीं माना जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बल्लेबाज को घरेलू प्रथम श्रेणी मैचों में बड़े स्कोर बनाने की जरूरत है। मांजरेकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने ट्विटर फॉलोअर्स के सवालों के जवाब देते हुए कहा, ‘केएल राहुल ने नंबर पांच पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हां रहाणे अब वैसे खिलाड़ी नहीं लगते जैसे वह अपने टेस्ट करियर के पहले दो वर्षों में दिख रहे थे। लेकिन मैं उन्हें फिर से उसी फॉर्म में वापसी करते हुए देखना चाहूंगा।’

उन्होंने कहा कि रहाणे ने हालांकि हाल में टेस्ट क्रिकेट में कुछ रन बनाए हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता होनी चाहिए। भारत की तरफ से 37 टेस्ट खेलने वाले मांजरेकर ने कहा, ‘कभी कभार ही ऐसा होता है लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता जैसा कि वह चाहते हैं। लेकिन उनके प्रदर्शन के आधार पर मुझे नहीं लगता कि टेस्ट मैचों में उनकी जगह राहुल के नाम पर विचार करना सही होगा।’

जहां तक राहुल का सवाल है तो मांजरेकर ने उनके प्रशंसकों का याद दिलाया कि यह बल्लेबाज जब वेस्टइंडीज में आखिरी बार टेस्ट मैचों में खेले थे तो सफल नहीं रहे थे। उन्होंने कहा, ‘आखिरी बार जब वह (राहुल) टेस्ट क्रिकेट खेले थे तो बहुत प्रभावशाली नहीं रहे थे। केएल राहुल को टेस्ट स्तर पर मध्यक्रम में जगह बनाने के लिए घरेलू स्तर पर ढेरों रन बनाने होंगे जैसा कि मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए किया।’

जहां तक इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे का सवाल है तो मांजरेकर ने सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को चुना, जबकि पृथ्वी साव को रिजर्व बल्लेबाज के रूप में रखा। मांजरेकर ने कहा, ‘पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेले तब रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे। साव की जिस तरह की तकनीक है वह उस तरह की परिस्थितियों, पिचों पर चल सकते हैं।’ हालांकि पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर साव टीम का हिस्सा थे लेकिन वह इस सीरीज से पहले अभ्यास मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।

मांजरेकर ने कहा, ‘लेकिन अगर रोहित शर्मा फिट हैं तो फिर उन्हें मौका मिलना चाहिए। मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा असल में सलामी बल्लेबाज होंगे और पृथ्वी साव आपका दूसरा विकल्प होंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *