तेज गेंदबाजों को अब ज्यादा सतर्क रहना होगा: पठान

नई दिल्लीपूर्व भारतीय तेज गेंदबाज का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण ब्रेक के बाद जब वापसी करेंगे तो तेज गेंदबाजों को लय में आने में कम से कम 4-6 हफ्ते का समय लगेगा। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण भारत में अधिकतर क्रिकेटर मार्च से ही अभ्यास नहीं कर पाए हैं।

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने महाराष्ट्र के बोइसर में मई में ट्रेनिंग शुरू की जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी सुरेश रैना ने हाल में गाजियाबाद में नेट अभ्यास किया। अन्य खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा भी ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं।

पढ़ें,

भारत की ओर से 29 टेस्ट और 120 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं तेज गेंदबाजों को लेकर चिंतित हूं। उन्हें लय हासिल करने के लिए चार से छह हफ्ते का समय लग सकता है। यह मुश्किल काम है और अगर आप 140-150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हो, एक गेंद फेंकने के लिए 25 गज दौड़ते हो और फिर कुछ ओवर फेंकते तो यह मुश्किल है।’

पठान ने कहा, ‘हमारे शरीर में जकड़न आ जाती है, चोट का प्रबंधन भी अहम होगा क्योंकि मुझे लगता है कि किसी भी तेज गेंदबाज को लय में आने में कम से कम चार से छह हफ्ते का समय लगता है। तेज गेंदबाजों को स्पिनरों और बल्लेबाजों की तुलना में थोड़ा अधिक सतर्क रहना होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *