वीडियो: जब धर्मेंद्र बोले- अपने बेटों की हिरोइनों का हीरो बनकर ही छोडूंगा फिल्में

बॉलिवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले ने एक लंबा समय फिल्म इंडस्ट्री में बिताया है। हालांकि अब धर्मेंद्र ने बढ़ती उम्र के चलते फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन वह लगातार लगभग 50 सालों तक फिल्मों में ऐक्टिव रहे हैं। धर्मेंद्र ने अपने करियर में बहुत सारी बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में दी हैं जिनके कारण आज भी उनकी लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है। इस बीच धर्मेंद्र का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने बॉलिवुड के सफर को दिलचस्प अंदाज में बयां कर रहे हैं।

दरअसल यह वीडियो साल 1997 के अवॉर्ड्स का है जब धर्मेंद्र को उस साल फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था। इस अवॉर्ड शो के दौरान धर्मेंद्र ने बताया कि वह किस तरह से अपने गांव से ऐक्टर बनने के लिए निकले थे। धर्मेंद्र ने यह भी बताया कि उन्हें बहुत अफसोस होता था कि उनकी अच्छी फिल्मों के बावजूद अवॉर्ड नहीं दिया जाता। वीडियो में धर्मेंद्र अपने साथ में खड़े दिलीप कुमार के पैर छूकर उन्हें अपना बड़ा भाई बताते हैं जबकि शाहरुख खान को गले लगाकर अपना छोटा भाई बताते हैं। देखें, यह वीडियो:

बता दें कि धर्मेंद्र ने बॉलिवुड में अपनी जगह बनाने के लिए फिल्मफेयर के टैलेंट हंट शो में भाग लिया था और इसे वह जीते थे। उसके बाद उन्होंने साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने आंखें, काजल, हकीकत, फूल और पत्थर, आया सावन झूम के, सत्यकाम, प्रतिज्ञा, जीवन मृत्यु, चुपके-चुपके, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता, शोले, ड्रीम गर्ल, धरमवीर, ब्लैकमेल जैसी पचासों फेमस और सुपरहिट फिल्मों में काम किया। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘यमला पगला दीवानी फिर से’ थी। इसके अलावा वह फिल्म ‘शिमला मिर्ची’ में भी एक किरदार में नजर आए थे।

NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *