PM ओली के भविष्य पर रविवार को बड़ा ऐलान!

काठमांडू
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच विवाद अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सर्वोच्च संस्था की चार घंटे तक चली बैठक भी बेनतीजा समाप्त हो गई। अब रविवार को पार्टी की स्थायी समिति की बैठक होगी जिसमें ओली के भविष्य को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है।

रविवार की स्थायी समिति की बैठक पर हुई चर्चा
पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश शाह के अनुसार (एनसीपी) की नौ सदस्यीय केंद्रीय सचिवालय की बैठक के दौरान कोई नतीजा नहीं निकला, हालांकि पार्टी नेताओं ने रविवार की स्थायी समिति की बैठक के दौरान पेश किए जाने वाले एजेंडा पर चर्चा की। पार्टी प्रवक्ता एन श्रेष्ठ ने बैठक के बाद कहा कि बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आम सहमति से मुद्दों का हल किए जाने पर सहमति व्यक्त की।

रविवार को तीन बजे से शुरू होगी बैठक
रविवार को होने वाली 45 सदस्यीय स्थायी समिति की बैठक से पहले दोनों नेताओं के पार्टी के शीर्ष निकाय के सम्मेलन के लिए सहमत होने पर नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी ने सचिवालय की बैठक बुलाई। रविवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी।

पीएम ओली का इस्तीफा देने से इनकार
पार्टी के भीतर कलह को समाप्त करने के लिए ओली और प्रतिद्वंद्वी गुट की अगुवाई कर रहे प्रचंड को बातचीत के लिए और समय देने के वास्ते स्थायी समिति की बैठक रविवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। इससे पहले हुई बैठकों में ओली ने प्रचंड नीत धड़े की मांग पर एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ने या इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था।

रविवार को ओली के भविष्य पर बड़ा ऐलान
स्थायी समिति के अध्यक्ष गणेश शाह ने कहा कि रविवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की तारीख की घोषणा की जा सकती है जिसमें प्रधानमंत्री ओली के भविष्य पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *