कौन है महिला ऑटो ड्राइवर लाइबी, लक्ष्मण भी इम्प्रेस

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। इस बीच कई लोग के मुश्किल दौर में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। ऐसी ही मणिपुर की एक महिला ऑटो ड्राइवर की दिग्गज क्रिकेटर ने तारीफ की।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर इंफाल की उस ऑटो ड्राइवर की तस्वीर और उससे जुड़ी कहानी शेयर की। इचे लाइबी ओइनम नाम की इस महिला ऑटो ड्राइवर ने 140 किलोमीटर का सफल तय करके कोविड-19 डिस्चार्ज नर्स को उनके घर पहुंचाया था।

पढ़ें,

लक्ष्मण ने लिखा, ‘इंफाल की एक महिला ऑटो ड्राइवर इचे लाइबी ओइनम ने कोविड-19 से रिकवर एक नर्स को रात में करीब 140 किलोमीटर का सफर तय करते उनके घर पहुंचाया था, जब सभी ने उस नर्स की मदद से इनकार कर दिया था। लाइबी ने पूरी रात नर्स को उसके घर पर सुरक्षित छोड़ने के लिए ऑटो चलाया। इस निस्वार्थ सेवा के लिए आपको सलाम।’

यह वाकया मई में हुआ था, तब देशभर में लॉकडाउन घोषित था। इंफाल के एक अस्पताल में कार्यरत नर्स कोरोना से उबर गई थीं और घर जाना चाहती थीं लेकिन उन्हें घर तक ले जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला। इस मुश्किल समय में इचे लाइबी ने उनकी मदद की।

जब राज्य के मुख्यमंत्री को इचे लाइबी के बारे में पता चला तो उन्होंने 1.10 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *