लंदनमैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप में (टीआईयू) ने बेलारूस के ‘चेयर’ अंपायर और यूनान के एक टूर्नमेंट निदेशक को निलंबित करके उन पर जुर्माना लगाया है। अंपायर एलेक्सी इजोटोव को तीन साल के लिए निलंबित करने के साथ गुरुवार को उन पर 10,000 डॉलर (करीब 7.5 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया।
इजोटोव पर भ्रष्टाचार के लिए संपर्क किये जाने की सूचना नहीं देने और दूसरे अंपायरों से इसमें शामिल होने के लिए कहने का आरोप है। टीआईयू ने कहा कि 22 साल के इजोटोव नवंबर 2019 में बेलारूस के मिंस्क में आईटीएफ महिला टूर्नमेंट में चेयर अंपायर के तौर पर काम कर रहे थे जब उन्होंने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले के लिए संपर्क किए जाने की सूचना नहीं दी।
पढ़ें,
इस मामले में टूर्नमेंट के निदेशक एंटोनिस कलिट्जकिस को 20 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया। उन पर 6,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।