नेपोटिजम पर बोले आर बाल्की- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से बेहतर ऐक्टर लाओ तब करूंगा बात

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड में पर बहस छिड़ी, जो अभी तक चल रही है। रोजाना कोई न कोई नेपोटिजम पर अपनी राय व्यक्त करता है। अब फिल्म डायरेक्टर ने इस चर्चा में हिस्सा लिया है। उनका कहना है कि लोग इस विषय पर अपने मनोरंजन के लिए बात कर रहे हैं और अच्छी बातों के बारे में नहीं बता रहे।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसा कोई नहीं है
आर बाल्की ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में नेपोटिजम को लेकर बात की। उनका मानना है कि स्टार किड्स को पहली बार पर्दे पर काम करने का फायदा मिलता है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे ऐक्टर्स बेहद टैलंटेड हैं और उनके जैसा कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि क्या स्टार किड्स के पास एक गलत या बड़ा फायदा होता है? हां इस बात के कई अच्छे और बुरे पहलू हैं लेकिन मैं सिर्फ एक सरल सवाल पूछूंगा। मुझे आलिया भट्ट या रणबीर कपूर से बेहतर ऐक्टर ला आओ फिर मैं बहस करने को तैयार हूं। यह बात उन लोगों के साथ नाइंसाफी है जो शायद अच्छे ऐक्टर हैं।

दर्शकों को सिर्फ टैलंटेड ऐक्टर्स पसंद
डायरेक्टर ने आगे कहा कि दर्शक उन ऐक्टर्स को पर्दे पर नहीं देखना चाहते जो टैलंटेड नहीं हैं लेकिन कभी-कभी वो स्टार किड्स को पर्दे पर देखना चाहते हैं। इस बात को समझिए कि दर्शकों को वो ऐक्टर्स नहीं पसंद, जिनमें टैलंट नहीं होता है। उन्होंने इस बात को माना कि बॉलिवुड में एक आउटसाइडर के लिए जगह बनाना ज्यादा मुश्किल है। वह पहला चांस ही होता है जिसको आपको जरूरत होती है। उसके बाद आप अपनी जिम्मेदारी होते हैं। मैं मानता हूं कि एक आउटसाइडर के लिए फिल्मों में एंट्री कर पाना ज्यादा मुश्किल होता है लेकिन आपका टैलंट आपको मौके दिलाता है।

कास्टिंग में इन बातों को देखते हैं आर बाल्की
आर बाल्की ने बताया कि अपनी फिल्म में कास्टिंग के लिए वह सिर्फ इन बातों को देखते हैं कि कौन सा ऐक्टर रोल को सूट करेगा और कौन उस समय उपलब्ध हैं। इसके अलावा और कुछ नहीं देखते हैं। बता दें कि आर बाल्की पैडमैन, चीनी कम, पा, शमिताभ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है।

NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *