JK: पाक फायरिंग में तीन नागरिकों की मौत

गोविंद चौहान, श्रीनगर
पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर और खरी करमाडा इलाके में फायरिंग की। इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पति-पत्नी और उनका बेटा शामिल है। भारतीय सेना ने भी पाक को फायरिंग का कड़ा जवाब दिया गया है। देर रात तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी थी। सेना के प्रवक्ता देवेन्द्र आन्नंद का कहना है कि पाक की तरफ से रात को फायरिंग शुरू की गई थी। आर्मी भी इस तरफ से पाकिस्तान को जवाब दे रही है।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से रात को करीब साढ़े आठ बजे एलओसी की चौकियों को निशाना बनाकर गुलपुर सेक्टर में फायरिंग शुरु कर दी गई। जिसमें खरी करमाडा इलाके में भी चौकियों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान का एक शैल करमाडा गांव में मोहम्मद रफीक के घर पर गिरा। जिसकी चपेट में आकर घर में मौजूद मोहम्मद रफीक उसकी पत्नी राफिया बी और 15 वर्षीय बेटा इरफान की मौत हो गई। इस तरफ से भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई।

लोगों को घरों से ना निकलने की सलाह
सीमा से सटे हुए इलाकों में रहने वाले लोगों को रात को घरों से बाहर ना निकलने के लिए कहा गया है। ताकि पाक की फायरिंग में कोई और नुकसान ना हो सके। बता दें कि पाक की तरफ से कई दिनों से एलओसी की चौकियों को निशाना बनाकर अलग-अलग सेक्टरों में फायरिंग की जा रही है। इस बात को देखते हुए पूरी आईबी और एलओसी पर सुरक्षा को कड़ा किया गया है।

यह भी सूचना है कि पाक की तरफ से फायरिंग की आड़ में बैट हमला भी किया जा सकता है। एसएसपी पुंछ रमेश अंग्राल की तरफ से तीन लोगों के मारे जाने की पष्टि की गई है। उनका कहना था इलाके में पुलिस टीम को भेज दिया गया है। लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *