ला लिगा: रोनाल्डो के बिना जिदान ने यूं दिखाया जादू

मैड्रिड में पिछले साल के हाथों प्रदर्शनी मैच में 7-3 से शर्मनाक हार झेलनी वाला रियल मैड्रिड इसके बाद अपने करिश्माई कोच की अगुवाई में शानदार वापसी करने में सफल रहा और इसी का परिणाम है उसने अब तीन साल में पहली बार ला लिगा का खिताब जीता। उस हार के लगभग एक साल बाद अब जिदान और के खिताब का जश्न मना रहे हैं।

यह जिदान के कोच के रूप में वापसी और के युवेंतस से जुड़ने के बाद टीम का पहला खिताब है। जिदान ने कहा, ‘उस दिन जो कुछ हुआ हम उससे खुश नहीं थे। जब आप सात गोल गंवाते हो तो वह रेकॉर्ड आपके साथ रहेगा। यह मायने नहीं रखता कि बाकी सत्र में क्या हुआ।’उन्होंने कहा, ‘लेकिन आपको उसको पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होता है और हमने ऐसा ही किया।’

पढ़ें-

मैड्रिड ने विल्लारियल पर 2-1 की जीत से ला लिगा का खिताब पक्का किया। जिदान के दोबारा कोच पद संभालने के बाद मैड्रिड को एटलेटिको के हाथों शर्मनाक हार मिली थी। इससे पहले मैड्रिड चैंपियंस लीग के नॉकआउट दौर में बाहर हो गया था जबकि स्पेनिश लीग में भी वह खिताब की दौड़ से बाहर हो गया था। जिदान ने मैड्रिड को चैंपियंस लीग में लगातार तीसरा खिताब दिलाने के बाद क्लब छोड़ दिया था।

पढ़ें-
उन्होंने कहा कि इस साल स्पेनिश लीग जीतना चैंपियंस लीग के खिताबों की तुलना में बेहतर अहसास है। उन्होंने कहा, ‘चैंपियंस अपनी जगह विशेष है लेकिन स्पेनिश लीग में 38 दौर के बाद शीर्ष पर रहने के लिए बेहद कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है।’

जिदान 2016 में पहली बार मैड्रिड के कोच बने थे और यह उनकी क्लब के साथ कुल 11वीं ट्रोफी है। लीग में उसने पिछला खिताब 2017 में जीता था। रोनाल्डो इसके अगले सत्र के बाद टीम छोड़कर चले गए थे। इसके बाद मैड्रिड केवल 2018 में क्लब विश्व कप और इस साल स्पेनिश सुपर कप ही जीत पाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *