नई दिल्ली कोरोना वायरस के कहर के कारण देश में डोमेस्टिक और इंटरनैशनल विमान सेवा बंद है। इस बीच गुरुवार को विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एयर फ्रांस एयरलाइन 18 जुलाई से 1 अगस्त तक दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और पेरिस के बीच 28 उड़ानों का संचालन करेगी। उधर, अमेरिका की एयरलाइनों की 17 से 31 जुलाई के बीच 18 उड़ानें भारत आएंगी। उन्होंने कहा कि जर्मनी की एयरलाइनों से भारत के लिए उड़ानों को संचालित करने का अनुरोध किया है और इस पर आगे काम हो रहा है। जर्मनी की एयरलाइनों ने भी हमसे भारत के लिए उड़ानें संचालित करने की अनुमति मांगी है और इस पर आगे काम हो रहा है।विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को बताया कि कोरोना संकट के बीच वंदे भारत मिशन के जरिए अब तक 2 लाख 80 हजार भारतीयों को विदेशों से एयर इंडिया के जरिए भारत वापस लाया गया है। पुरी ने बताया कि दुबई और यूएई से बड़ी संख्या में भारतीय को स्वदेश लाया गया। साथ ही अमेरिका से 30 हजार भारतीयों को इस मिशन के तहत वापस लाया गया।