लंदनप्रीमियर लीग फुटबॉल में खिलाड़ियों की ‘ट्रांसफर विंडो’ 10 सप्ताह तक चलेगी और यह पांच अक्टूबर को बंद होगी। प्रीमियर लीग का 2020-21 सत्र सितंबर में शुरू होगा जो नियमित सत्र की शुरुआत में एक महीने का विलंब है।
ट्रांसफर विंडो 27 जुलाई को खुलेगी जिस दिन कोरोना वायरस के कारण 2019-20 सत्र विलंब से खत्म होगा। प्रीमियर लीग ने क्लबों के फैसले के बाद बुधवार को यह जानकारी दी।
पढ़ें,
प्रीमियर लीग क्लबों के पास इंग्लिश फुटबॉल लीग की 72 टीमों से लोन पर या स्थायी तौर पर खिलाड़ियों को अनुबंधित करने के लिए पांच से 16 अक्टूबर के बीच का समय होगा। ट्रांसफर विंडो के लिए हालांकि अभी फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा से मंजूरी लेनी होगी।