इससे तो कम में नहीं हो पाएगा… जब 90 के दशक में 'भयंकर' फीस ले लेते थे ये ऐक्‍टर्स

बॉलिवुड सिलेब्‍स न सिर्फ अपनी ऑनस्‍क्रीन प्रेजेंस से बल्कि अपने इन्‍वेस्‍टमेंट्स और काम के लिए मिलने वाली फीस से भी फैंस को एक्‍साइट करते हैं। समय बीतने के साथ अब फिल्‍में भी महंगी बनने लगीं तो स्‍टार्स की फीस भी इतनी बढ़ गई जो किसी को भी हैरान कर दे। हालांकि, 90 के दशक में भी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के टॉप स्‍टार्स की फीस काफी ज्‍यादा थी। आइए डालते हैं एक नजर ऐसे ही ऐक्‍टर्स की कमाई पर…

190 से ज्‍यादा फिल्‍में कर चुके बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चने ने करियर की शुरुआत साल 1969 में आई फिल्‍म ‘सात हिंदुस्‍तानी’ से की थी। बात करें फीस की तो 90 के दशक में वह सबसे ज्‍यादा फीस पाने ऐक्‍टर्स में से एक थे। ‘खुदा गवाह’ के बाद उन्‍होंने जो भी फिल्‍में कीं, उनके लिए उन्‍हें 3 करोड़ का भुगतान किया जाता था।

‘फूल और कांटे’ से बॉलिवुड डेब्‍यू करने वाले अजय देवगन 90 के दौरान में हर फिल्‍म के लिए 70 लाख रुपये चार्ज करते थे। शुरुआत में उनकी फिल्‍में ऑडियंस से ज्‍यादा कनेक्‍ट नहीं कर पाईं लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ उन्‍होंने सफलता का स्‍वाद चखा और फिर उनकी कमाई भी बढ़ गई।

माधुरी दीक्षित बॉलिवुड की सबसे टैलंटेड ऐक्‍ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। 90 के दशक में उन्‍होंने कई बड़ी हिट फिल्‍में दीं। सलमान खान के साथ आई ‘हम आपके हैं कौन’ तो बॉक्‍स ऑफिस पर जैकपॉट साबित हुई और इसके कई रेकॉर्ड्स तोड़ दिए। इस फिल्‍म की सफलता के बाद माधुरी ने डायरेक्‍टर राकेश रोशन की फिल्‍म ‘कोयला’ के लिए 50 लाख रुपये चार्ज किए।

ऐक्‍शन फिल्‍मों के लिए मशहूर सनी देओल ने ‘घायल’ और ‘गदर’ जैसी मूवीज से अपना लोहा मनवाया। इन फिल्‍मों के बाद उनकी फीस में बढ़ोतरी हो गई। कहा जाता है कि राजकुमार कोहली की फिल्‍म ‘जानी दुश्‍मन’ के लिए उन्‍होंने 50 लाख रुपये चार्ज किए लेकिन जल्‍द ही उनकी फीस 60 से 70 लाख के बीच हो गई।

बॉलिवुड के किंग खान 90 के दशक में बैक टू बैक हिट फिल्‍में दीं। उन्‍होंने ‘करण अर्जुन’ और ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’ जैसी बड़ी हिट्स दीं और उस वक्‍त वह हर फिल्‍म के लिए 30 लाख रुपये लेते थे। इसके बाद उन्‍होंने ‘दिल तो पागल है’, ‘यस बॉस’ और ‘परदेस’ जैसी फिल्‍मों से लोगों का दिल जीता और फिर उनकी फीस भी बढ़ गई।

अक्षय कुमार की स्‍टार वैल्‍यू 1994 में बढ़ी जब उनकी एक के बाद एक 12 फिल्‍में आईं। ‘मोहरा’ के बाद उनकी फीस करीब 55 लाख के आसपास थी और फिर समय के साथ जीरो बढ़ते ही चले गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2020 आते-आते वह इंडस्‍ट्री के सबसे महंगे ऐक्‍टर बन चुके हैं। कहा जा रहा है कि आनंद एल राय की अगली फिल्‍म के लिए उन्‍होंने करीब 120 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

सुनील शेट्टी की पहली फिल्‍म ‘बलवान’ 1992 में रिलीज हुई थी लेकिन उन्‍होंने ‘मोहरा’ की रिलीज के बाद सक्‍सेस को देखा। इसके बाद ‘गोपी किशन’ आई तो उनकी फीस भी बढ़ गई। राजकुमार कोहली की फिल्‍म ‘जानी दुश्‍मन’ के लिए उनकी फीस 30 लाख रुपये थी।

‘तिरंगा’ और ‘क्रांतिवीर’ जैसी फिल्‍मों में दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद नाना पाटेकर ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी। रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपनी 90 पर्सेंट कमाई चैरिटी में डोनेट कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *