रूपा गांगुली ने कुछ दिनों पहले से मिले बॉलिवुड कलाकारों के डेलिगेशन के बारे में ट्वीट कर कहा, ‘करण जौहर की चार्टर्ड फ्लाइट में कलाकार मुंबई से दिल्ली आए थे। क्या उस डेलिगेशन में सुशांत थे?’
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 के बीच माननीय प्रधानमंत्री बॉलिवुड कलाकारों से कितनी बार मिले? क्या उनमें सुशांत मौजूद थे?’
इसके अगले ट्वीट में रूपा गांगुली ने सवाल उठाया कि बॉलिवुड कलाकारों से पीएम की मीटिंग को को-ऑर्डिनेट किसने किया था? उन्होंने लिखा, ‘पीएम मोदी और कुछ बॉलिवुड कलाकारों के बीच इस मीटिंग को ऑर्गनाइज और कोर्डिनेट किसने किया था? पीएम से मीटिंग के कुछ प्रसीजर होते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि सुशांत जैसे होनहार दिमाग वाले को नहीं छोड़ा जाता। आखिर किसने यह लिस्ट ऑर्गनाइज की थी?’
रूपा ने अपने ट्वीट में सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इन मीटिंगों में सुशांत की एक भी तस्वीर क्यों नहीं है। उन्होंने पीएम के शपथ ग्रहण समारोह की एक तस्वीर शेयर की जिसमें सुशांत कपिल शर्मा और करण जौहर के बीच बैठे दिखाई दे रहे हैं। रूपा ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा ऐसे ब्रिलियंट, भविष्य के बारे में सोचने वाले लोगों से मिलने के इच्छुक रहते हैं। उन्होंने लिखा कि पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाअ गए मेहमानों की लिस्ट प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तैयार की गई थी इसलिए इसमें सुशांत भी शामिल थे।
गौरतलब है कि रुपा गांगुली के अलावा कंगना रनौत, शेखर सुमन, पायल रोहतगी जैसे कई फिल्मी कलाकार सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग कर चुके हैं। अभी इसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है जिसने सुशांत की आत्महत्या से जुड़े मामले में अभी तक 36 लोगों से पूछताछ की है जिसमें सुशांत के परिवारीजन, दोस्त और बॉलिवुड से जुड़े लोग शामिल हैं।
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।