सचिन के समर्थन में उतरे जितिन और प्रिया
दरअसल, प्रतिभावान युवा नेताओं का एक-एक कर कांग्रेस छोड़ने से पार्टी के कई नेताओं के अंदर मायूसी बढ़ रही है। इसकी अभिव्यक्ति आज कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बयानों में भी मिली। जितिन प्रसाद और प्रिया दत्त, दोनों ने सचिन को मित्र और मेहनती नेता बताया। प्रिया ने तो यहां तक कह दिया कि किसी का महत्वाकांक्षी होना गलत नहीं है।
विश्वेंद्र का भी समर्थकों का अभिवादन
उधर, गहलोत सरकार में मंत्री रहे विश्वेंद्र सिंह ने भी सचिन पायलट की स्टाइल में भी समर्थकों का अभिवादन किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अभी तो 20-20 है, कल से टेस्ट मैच चालू होगा। विश्वेंद्र पायलट खेमे के दमदार चेहरों में एक हैं।
पायलट ने कहा- सत्य पराजित हो सकता है, परास्त नहीं
ध्यान रहे कि सचिन पायलट को राजस्थान के सीएम के आवास पर हुई बैठक के बाद डेप्युटी सीएम पद से हटा दिया। यही नहीं सचिन को प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया। सचिन पायलट को राजस्थान सरकार में उप-मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी बिल्कुल भी नहीं बन रही थी। पायलट और उनके समर्थकों का आरोप है कि गहलोत ने राजस्थान कांग्रेस में जबर्दस्त खेमेबाजी कर रखी है और जो उनकी शर्तें नहीं मानता है, उसे पल-पल प्रताड़ित और अपमानित किया जाता है। बहरहाल, कांग्रेस ने सचिन पायलट को उप-मुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया है। इस कार्रवाई के बाद पायलट ने ट्वीट कर कहा कि सत्य पराजित हो सकता है, लेकिन परास्त नहीं।