चार महीने पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी के युवा नेताओं में पैदा हुई मायूसी अब की बगावत और उनके खिलाफ कांग्रेस की कार्रवाई के बाद नए मुकाम पर पहुंच गई है। यही वजह है कि कांग्रेस के युवा नेता एक-एक कर सामने आकर अपनी भावनाएं प्रकट करने लगे हैं। पहले जितिन प्रसाद ने पायलट को खोने पर दुख का इजहार किया और अब इस लिस्ट में प्रिया दत्ता का नाम जुड़ गया है।
‘दिग्गज युवा नेताओं को खो रही है कांग्रेस’
कांग्रेस पार्टी की पूर्व सांसद और अभिनेता संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने कहा कि किसी का महत्वकांक्षी होना गुनाह नहीं है। उन्होंने सिंधिया और पायलट के बारे में कहा कि जिन लोगों ने सबसे मुश्किल घड़ी में कठिन परिश्रम किया, उनका कांग्रेस पार्टी से रुख्सत होना वाकई दुखदायी है। उन्होंने जितिन की तरह ही पायलट को एक अच्छा दोस्त बताया। प्रिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक और मित्र पार्टी छोड़ रहे हैं। सचिन और ज्योतिरादित्य, दोनों सहकर्मी और अच्छे मित्र हैं। दुर्भाग्य से पार्टी ने बड़ी संभावनाओं वाले दोनों दिग्गज युवा नेताओं को खो दिया।’
पढ़ें:
किसी का महत्वाकांक्षी होना गुनाह नहीं: प्रिया दत्त
दिग्गज अभिनेता और प्रिया दत्त के पिता सुनील दत्त भी आखिरी सांस तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे थे। बहरहाल, प्रिया ने यह कहते हुए पायलट का बचाव किया कि अगर कोई महत्वाकांक्षी है तो इसमें बुरा क्या है? उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे नहीं लगता है कि महत्वाकांक्षी होना गलत है। उन्होंने (सिंधिया और पायलट ने) सबसे कठिन घड़ी में कठिन मेहनत की थी।’
जितिन प्रसाद ने भी जताया दुख
प्रिया दत्त से पहले जितिन प्रसाद ने भी ट्वीट कर अपने मायूसी का इजहार किया था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सचिन पायलट सिर्फ मेरे साथ काम करने वाले शख्स नहीं, बल्कि मेरे दोस्त भी हैं। कोई इस बात को नहीं नकार सकता कि इन दिनों उन्होंने पूरे समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम किया है। उम्मीद करता हूं कि ये स्थिति जल्द सुधर जाएगी, दुखी भी हूं कि ऐसी नौबत आई।’
पायलट ने कहा- सत्य पराजित हो सकता है, परास्त नहीं
ध्यान रहे कि सचिन पायलट को राजस्थान सरकार में उप-मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी बिल्कुल भी नहीं बन रही थी। पायलट और उनके समर्थकों का आरोप है कि गहलोत ने राजस्थान कांग्रेस में जबर्दस्त खेमेबाजी कर रखी है और जो उनकी शर्तें नहीं मानता है, उसे पल-पल प्रताड़ित और अपमानित किया जाता है। बहरहाल, कांग्रेस ने सचिन पायलट को उप-मुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया है। इस कार्रवाई के बाद पायलट ने ट्वीट कर कहा कि सत्य पराजित हो सकता है, लेकिन परास्त नहीं।