पंजाब पहुंचे आर्मी चीफ, देखी वज्र कोर की तैनाती

चंडीगढ़
चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे मंगलवार को पंजाब के अमृतसर और फिरोजपुर में पहुंचे और वहां वज्र कोर की तैनाती देखी। इसके अलावा उन्‍होंने पश्चिमी सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा भी लिया। इस मौके पर उन्‍होंने तैनात सैनिकों की तारीफ करके उनका हौसला बढ़ाया।

जनरल एमएम नरवणे ने ड्यूटी के दौरान साहस और समर्पण दिखाने के लिए सैनिकों को प्रशस्ति पत्र दिए। सेना प्रमुख ने के खिलाफ जंग में सेना के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि सैनिक हो या अफसर सभी को हर समय अपनी तैयारी पर फोकस रहना चाहिए।

इस दौरे पर जनरल एमएम नरवणे के साथ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पश्चिमी कमान भी मौजूद थे। उन्‍हें लेफ्टिनेंट जनरल संजीव शर्मा, जीओसी, वज्र कोर और पैंथर व गोल्‍डन एरो डिविजन के जीओसी ने सुरक्षा स्थितियों की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *