अब एक वीडियो इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि नवाजुद्दीन किस तरह अय्याशी करते थे। यही नहीं, उन्होंने कहा कि उनकी प्रेग्नेंसी के वक्त भी नवाजुद्दीन उनके पास नहीं थे।
मेंटल टॉर्चर नहीं हुआ बंद
आलिया ने कहा, ‘हमने साथ में रहना शुरू किया। नवाज के भाई शम्स मेरे साथ रहने लगे। हम तीनों ने एक फिल्म पर काम किया। फिर धीरे-धीरे हमें प्यार हो गया और हम एक-दूसरे से अटैच हो गए। बाद में हमने शादी कर ली। शुरू से ही हमारे बीच प्रॉब्लम्स होने लगीं। मुझे लगा सब ठीक हो जाएगा लेकिन 15-16 साल हो गए और मेंटल टॉर्चर बंद नहीं हुआ।’
पहले से ही रिलेशनशिप में थे नवाजुद्दीन
आलिया ने आगे कहा, ‘मुझे अच्छी तरह याद है कि जब हम डेटिंग कर रहे थे और शादी करने जा रहे थे, नवाज किसी और के साथ पहले से ही रिलेशनशिप में थे। हमारी काफी लड़ाई पहले भी होती थी और शादी के बाद भी।’
डॉक्टर ने कहा था- पागल हो
आलिया ने प्रेग्नेंसी के दिनों को याद करते हुए कहा, ‘जब मैं प्रेग्नेंट थी, मैं खुद सारे चेकअप्स के लिए जाती थी। मेरी डॉक्टर कहती थीं कि तुम पागल हो और ऐसी पहली महिला हो जो डिलिवरी के लिए अकेली आई है। मेरा लेबर पेन शुरू हुआ और नवाज व उनके पैरेंट्स वहां थे लेकिन जब मैं दर्द में थी, मेरे पति मेरे साथ नहीं थे। वह फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड से बातें करते थे। मुझे सबकुछ मालूम है क्योंकि फोन के बिल्स का आइटमाइज्ड स्टेटमेंट होता था।’